• English
  • Login / Register

आईओएस 14 के साथ एप्पल कारप्ले में मिलेंगे कई खास फीचर्स

संशोधित: जून 23, 2020 07:55 pm | सोनू

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • एप्पल कारप्ले को सबसे पहले 2014 में पेश किया गया था। 
  • वर्तमान में यह फीचर दुनियाभर में 500 से ज्यादा गाड़ियों में दिया गया है। 
  • आईओएस 14 में वॉलपेपर और एपल कैटेगरी समेत कई फीचर मिलेंगे। 
  • अपडेट कारप्ले के साथ आईएसओएस14 सितंबर 2020 के आसपास आएगा। 

अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने वर्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2020 में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 14 से पर्दा उठाया है। कंपनी ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एपल कारप्ले के लिए भी कई अहम अपडेट दिए गए हैं। वर्तमान में दुनियाभर में 500 से ज्यादा कार मॉडल में एपल कारप्ले कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है, जिनमें एंट्री लेवल कार रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो भी शामिल हैं। तो एक कार यूजर के लिए यह आईओएस अपडेट किस तरह कारगर साबित होगा, ये जानेंगे यहांः-

  • वॉलपेपर: आईओएस14 की बदौलत अब आप अपने एपल कारप्ले एप की स्क्रीन और कार के डैशबोर्ड पर लगे इंफोटनेमेंट सिस्टम पर अपना पसंददीदा वॉलपेपर लगा सकेंगे। 

  • एप कैटेगरी: नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी कुछ नए एप जैसे थर्ड पार्टी पार्किंग, ईवी चार्जिंग और तुरंत फुड ऑर्डर की सुविधा भी देगी। 
  • हॉरिजोंटल स्टेटस बार: जिस कार में वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा उसमें यूजर अब कारप्ले स्क्रीन के नीचे वाले हिस्से में स्टेटस बार सेट कर सकेंगे, जिससे उन्हें एप का अच्छा व्यू मिलेगा। 
  • अतिरिक्त कीबोर्ड: नए अपडेट के साथ चाइनिज और जापानिज कीबोर्ड भी मिलेगा, जिससे एप की यूजेबिलिटी बढ़ेगी।
  • शेयर कर सकेंगे पहुंचने का समय: इस अपडेट में एक खास फीचर ये भी शामिल हुआ है कि अब आप अपने दोस्तों और परिवार को उनके पास पहुंचने में लगने वाले समय की जानकारी भी साझा कर सकेंगे। 

  • ऑडियो मैसेज: यूजर अब सिरी के जरिए ऑडियो मैसेज भेज सकेंगे। 

डेवलपर एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस: इस अपडेट में ऑडियो, मैसेज और वॉइस अवर इंटनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) एप के लिए कई टूल दिए जा सकेंगे। मैसेज और वीओआईपी एप पर पिछले बातचीत और कॉन्टेक्ट की लिस्ट दिखेगी जबकि ऑडियो एप से आप कॉन्टेक्ट लिस्ट को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। 

एपल पांच सालों से ज्यादा से कारप्ले एप की सुविधा दे रही है और वर्तमान में दुनियाभर में बिकने वाले 80 प्रतिशत कार मॉडल में यह फंक्शन दिया गया है। कारप्ले को सबसे पहले 2014 में पेश किया गया था और उस समय यह ऑप्शनल फीचर के तौर पर आता था। 2016 से यह कई कारों में स्टैंडर्ड दिया जाने लगा है जबकि कुछ में इसे ऑप्शनल भी रखा गया है। किस कार में एपल कारप्ले मिलता है ये आप यहां देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस14 सितंबर 2020 तक आएगा। 

कारप्ले अपडेट के साथ ही एपल ने इसकी एक और सबसे बड़ी खासियत की जानकारी साझा की है, वो है कार की फीचर। इस फीचर बदौलत आप कार को एपल आईफोन के जरिए ही लॉक/अनलॉक और स्टार्ट कर सकेंगे, यानी अब आपको गाड़ी के लिए चाबी की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience