Login or Register for best CarDekho experience
Login

ये है दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

प्रकाशित: अगस्त 08, 2016 06:03 pm । aman

आधा साल बीत चुका है और इंटरनेशनल ऑटो सेक्टर में चर्चा है सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की, फिलहाल इस साल की बात करें तो अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब टोयोटा की कोरोला के नाम बना हुआ है। इटली की रिसर्च और कंसल्टिंग कंपनी फोकस2मूव के मुताबिक इस साल जनवरी से जून तक दुनियाभर में 6.34 लाख से ज्यादा टोयोटा कोरोला बिकीं।

कोरोला की बात करें तो इसने बिक्री के जो आंकड़े पाए हैं, उन्हें कोई दूसरी कार छू भी नहीं पाई है। पिछले साल यानी 2015 में कोरोला ने यह मुकाम हासिल किया था और फिलहाल यह इस पर कायम भी है। पिछले साल टोयोटा ने 13.30 लाख से ज्यादा कोरोला कारें बेची थीं।

भारत की बात करें तो यहां यह कार कोरोला एल्टिस के नाम से उपलब्ध है। सी सेगमेंट की यह एक्जीक्यूटिव सेडान अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार है। कई देशों में यह हैचबैक अवतार में भी उपलब्ध है। बिक्री के आंकड़े दर्शाते हैं कि इसे दुनियाभर में कितना पसंद किया जाता है।

दुनिया में टोयोटा कोरोला के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार फॉक्सवेगन की गोल्फ है। जनवरी से जून तक फॉक्सवेगन ने 5.0 लाख से ज्यादा गोल्फ बेची हैं। हालांकि भारत में यह कार उपलब्ध नहीं है। भारत में फॉक्सवेगन की पोलो उपलब्ध है। दुनियाभर में बिक्री के मामले में पोलो छठे नंबर पर है। इस साल जून तक पोलो की 3.58 लाख यूनिट बिकीं। इन के अलावा दुनियाभर में बिक्री के मामले में टॉप-10 लिस्ट में हुंडई एलांट्रा पांचवें नंबर पर, टोयोटा की ही कैमरी आठवें नंबर पर और होंडा की सीआर-वी 9वें नंबर पर मौजूद है। ये तीनों ही कारें भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

सोर्सः फोकस2मूव

a
द्वारा प्रकाशित

aman

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत