2022 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की दिखी झलक
इस नई एमपीवी कार के टेस्टेड मॉडल में फ्री-फ्लोटिंग टचस्क्रीन और ऑल-ब्लैक केबिन थीम देखने को मिली है।
- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी कार को 25 नवंबर को शोकेस करेगी।
- कैमरे में कैद मॉडल में हॉरिजोंटल पोज़िशन किए गए एसी वेंट्स और उसके आसपास सिल्वर एक्सेंट नज़र आए हैं।
- इनोवा हाईक्रॉस में मल्टी लेयर्ड डैशबोर्ड और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।
- इस एमपीवी कार में 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं।
- इसमें 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
- भारत में इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2022 टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार से भारत में 25 नवंबर को पर्दा उठेगा। लेकिन, इससे पहले इस गाड़ी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं।
ये जानकारियां आईं सामने
तस्वीरों में इस गाड़ी में दिया गया पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिला है। पहली बार इस गाड़ी के इंटीरियर का लुक सामने आया है। इसमें केबिन में मल्टी-लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट के साथ कनेक्टेड सेंटर कंसोल और नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
केबिन के अंदर इसमें सेंट्रल और साइड एसी वेंट्स को हॉरिजोंटल लेआउट में पोज़िशन किया गया है, वहीं डैशबोर्ड के सेंटर पर इसमें फ्री-स्टेंडिंग टचस्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसके ऑल-ब्लैक केबिन लेआउट को कॉम्प्लीमेंट देने के लिए इसमें सिल्वर एक्सेंट्स भी दिए हैं।
इससे पहले सामने आईं ये जानकारियां
इससे पहले सामने आई जानकारियों के अनुसार, इस गाड़ी में एलईडी लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा सेटअप और मैश पैटर्न वाली ग्रिल दी जाएगी। इनोवा हाईक्रॉस कार में वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे।
सेफ्टी के मामले में टोयोटा की यह कार कंपनी के भारतीय लाइनअप का पहला मॉडल होगा जिसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसके तहत इसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी नवंबर में होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से होगी लैस
इनोवा हाईक्रॉस कार में 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (संयुक्त 190 पीएस+) के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस गाड़ी में डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। यह केवल पेट्रोल कार (170 पीएस) होगी जिसके साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
मोनोकॉक प्लेटफार्म पर होगी बेस्ड
यह पहली इनोवा कार होगी जो लैडर फ्रेम के बजाए मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इस गाड़ी में रियर-व्हील-ड्राइवट्रेन के बजाए फ्रंट-व्हील-ड्राइवट्रेन दी जाएगी। वहीं, इनोवा क्रिस्टा एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। कंपनी भारत में नई इनोवा हाईक्रॉस के साथ इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी जारी रखेगी।
यह भी पढ़ें : ये हैं अक्टूबर 2022 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 20 कार
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इनोवा हाईक्रॉस किया कैरेंस और महिंद्रा मराज़ो के मुकाबले एक ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन होगा, जबकि किया कार्निवल के मुकाबले एक सस्ता विकल्प होगा।