जल्द जीप लाएगी कंपास एसयूवी का लिमिटेड एडिशन, टीजर हुआ जारी
- 9.1K Views
- Write a कमेंट
जीप इंडिया ने कंपास एसयूवी का एक टीजर जारी किया है जिससे पता चला है कि कंपनी जल्द इसका एक लिमिटेड एडिशन मॉडल उतारने वाली है। कंपनी भारत में कंपास के पांच साल पूरे होने के मौके पर इसका स्पेशल एडिशन मॉडल उतार रही है।
Happy 5th Anniversary to the Jeep Compass! Celebrating #5YearsOfAdventure and to mark this milestone we’re introducing the 5th Anniversary logo; a badge marking our years of excellence. Stay tuned for more! #JeepIndia #JeepLife #JeepCompass #Adventure #OIIIIIIIO pic.twitter.com/UCH6Hl0uQL
— Jeep India (@JeepIndia) August 4, 2022
टीजर से संकेत मिले हैं कि अपकमिंग लिमिटेड एडिशन कंपास में 5वीं एनिवर्सरी का बैज लगा होगा। कंपनी ने इससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी साझा नहीं है। हमारा मानना है कि इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए जा सकते हैं।
इसके फीचर में ज्यादा बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। जीप कंपास के टॉप मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोलओवर मिटिगेशन, हिल असिस्ट और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपास एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड (163पीएस/250एनएम) और डीजल वेरिएंट में 2-लीटर इंजन (172पीएस/350एनएम) दिया गया है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ मिलता है।
जीप कंपास लिमिटेड एडिशन की प्राइस इसके रेगुलर मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में कंपास एसयूवी की कीमत 18.39 लाख से 29.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका कंपेरिजन सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस, हुंडई ट्यूसॉन और फोक्सवैगन टिग्वान से है।
यह भी पढ़ें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful