Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन के नए स्टीयरिंग व्हील की फोटो आई सामने, दिवाली तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: मई 30, 2023 06:03 pm । सोनूटाटा नेक्सन

नए डिज़ाइन वाले स्टीयरिंग व्हील के बीच में बैकलिट स्क्रीन दी गई है

  • नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील को अपकमिंग फेसलिफ्ट नेक्सन में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा चुका है।
  • कॉन्सेप्ट मॉडल के अनुसार, इस स्क्रीन के बैकग्राउंड पर टाटा लोगो शाइन करता हुआ दिखाई देगा।
  • इस 2-स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के हर स्पोक पर बैकलिट बटन दिए गए हैं।
  • इस नए स्टीयरिंग व्हील को फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी में भी दिया जा सकता है।
  • टाटा अपने प्रीमियम मॉडल्स में दी जाने वाली इस नई स्टीयरिंग व्हील स्क्रीन पर कई नए फंक्शन जोड़ सकती है।

फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन को नए स्टीयरिंग व्हील के साथ कई बार देखा जा चुका है, लेकिन अब इस कार के केवल स्टीयरिंग व्हील की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। इस नए 2-स्पोक डिज़ाइन वाले स्टीयरिंग व्हील को सबसे पहले कर्व कॉन्सेप्ट में देखा गया था और अब यह टाटा के मौजूदा लाइनअप के लिए बिलकुल तैयार लगता है।

डिज़ाइन

फ्लैट बॉटम 2-स्पोक डिज़ाइन वाला यह स्टीयरिंग व्हील बिलकुल सिंपल व पतला लगता है। इसमें दोनों एंड पर कंट्रोल्स के लिए बैकलिट बटन भी दिए गए हैं। इसमें मेन्यू को स्क्रॉल करने और ऑडियो को कंट्रोल करने के लिए दोनों साइड पर सिल्वर फिनिश टॉगल दिए गए हैं। इस स्टीयरिंग व्हील का सबसे बड़ा हाइलाइट बीच में दिया गया बड़ा ग्लॉस-बैक बिट है जो कि सही मायने में एक स्क्रीन है।

कर्व्व कॉन्सेप्ट मॉडल में इस स्क्रीन के बैकग्राउंड पर टाटा लोगो शाइन करता हुआ दिखाई दिया था। यह नया स्टीयरिंग व्हील फेसलिफ्ट नेक्सन में भी ऐसा ही एक्सपीरिएंस दे सकता है।

ज्यादा फंक्शन

इस प्राइस सेगमेंट की कार में मिलने वाला बैकलिट लोगो अपने आप में ही एक यूनीक फीचर है, वहीं कंपनी की प्रीमियम कारों में इस स्क्रीन में कई दमदार फंक्शन भी मिल सकते हैं। हैरियर और सफारी और इनके इलेक्ट्रिक वर्जन में टाटा यह फीचर अच्छे एनिमेशन के साथ दे सकती है।

फेसलिफ्ट नेक्सन को इस यूनीक स्टीयरिंग व्हील के साथ भारत में 2023 फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। फेसलिफ्ट हैरियर और सफारी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों ही कारों को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1027 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत