Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया केरेंस को पहले दिन मिली 7738 बुकिंग, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 17, 2022 02:33 pm । सोनूकिया केरेंस

किया केरेंस पांच वेरिएंट और 6 व 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में आएगी।

  • इसे 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है।
  • यह पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में मिलेगी।
  • इसमें सेल्टोस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल/डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी।
  • इसका कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।

किया केरेंस की बुकिंग 14 जनवरी को शुरू हो चुकी है। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार पहले ही दिन इस कार की 7738 यूनिट बुक हो गई। भारत में किया कार को एक दिन में मिली बुकिंग आंकड़ों में यह सबसे ज्यादा है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सोनेट और सेल्टोस को भी एक दिन में इतनी बुकिंग अभी तक नहीं मिली है।

किया केरेंस पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में आएगी। यह एमपीवी कार हुंडई अल्कजार पर बेस्ड होगी, हालांकि इसका डिजाइन उससे काफी अलग होगा। हुंडई अल्कजार क्रेटा का एक्सटेंड वर्जन है और इसका डिजाइन भी करीब-करीब उसी के जैसा है। वहीं केरेंस कार सेल्टोस से काफी अलग होगी।

किया कारेन्स में सेल्टोस वाले 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल व 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। सभी इंजन के साथ इसमें 6-सपीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और टर्बो इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी।

सेल्टोस और सोनेट की तरह कारेंस भी फीचर लोडेड कार होगी। इसमें 10.25 इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और वन टच टंबल सेकंड रो सीट जैसे फीचर मिलेंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट/डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके टॉप मॉडल में फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : किया केरेंस और हुंडई अल्कजार में हैं ये 7 बड़े अंतर

भारत में किया कारेन्स की प्राइस 14.5 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढ़ें : किया केरेंस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 361 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

A
anand
Jan 17, 2022, 5:13:58 PM

Toyota no more makes cars for Indians, they should exit the Indian market , just like ford

J
jai prakash javvaji
Jan 17, 2022, 2:40:57 PM

The first casualty would be the Toyota Innova. Its been reigning for long wthout a challenge. The nxt in line would be the Ertiga. That said, KIA - the new kid on the block would be a game changer

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

किया केरेंस

पेट्रोल21 किमी/लीटर
डीजल21 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत