रेनो क्विड लिव फॉर मोर एडिशन को नया अंदाज देंगे ये 7 स्टीकर्स
संशोधित: जून 05, 2017 04:28 pm | akas | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 15 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया ने क्विड हैचबैक के लिव फॉर मोर एडिशन के लिए 7 नए ग्राफिक्स (स्टीकर्स) पेश किए हैं, जो एक कार को दूसरी कार से अलग अंदाज देंगे, ये ग्राफिक्स पांच कलर में उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार ये स्टीकर्स स्पोर्ट्स, रेस, रैलीक्रॉस, चेस, जीप, टर्बो और क्लासिक डिजायन में उपलब्ध है, इन में पांच कलर फाइअरी रेड, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, आउटबैक ब्रॉन्ज़ और प्लेनेट ग्रे का विकल्प रखा गया है। क्विड का लिव फॉर मोर एडिशन तीन वेरिएंट 0.8 लीटर, 1.0 लीटर मैनुअल और 1.0 लीटर एएमटी में मिलता है, इसकी रूफ रेल्स और बॉडी ग्राफिक्स इसे स्टैंडर्ड क्विड से अलग बनाती है।
एसयूवी जैसा डिजायन, 300 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और सेगमेंट फर्स्ट फीचर टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम की बदौलत क्विड को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। क्विड में 0.8 लीटर और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, इस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी रखा गया है। मार्च में कंपनी ने इसका नया वेरिएंट क्विड क्लाइंबर लॉन्च किया था, इस में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं, रेनो क्विड की कीमत 2.65 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 4.6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
यह भी पढें : पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी नई रेनो डस्टर