5-डोर सुजुकी जिम्नी जल्द ऑस्ट्रेलिया में होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 26, 2023 06:38 pm । सोनू । मारुति जिम्नी
- 465 Views
- Write a कमेंट
ऑस्ट्रेलिया में सुजुकी जिम्नी का 3-डोर वर्जन पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है
- 5-डोर सुजुकी जिम्नी के ऑस्ट्रेलियन मॉडल की लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना अभी बाकी है।
- इसका 3-डारे वर्जन वहां पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है।
- हमारा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी 5-डोर में इंडियन मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं।
- ऑस्ट्रेलिया में 3-डोर जिम्नी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।
भारत में 3-डोर सुजुकी जिम्नी को कभी नहीं उतारा गया है, लेकिन अब यहां इसका 5-डोर वर्जन बिक्री के लिए उपलब्ध है। दो अतिरिक्त दरवाजे, बड़े बूट स्पेस और अपडेट फीचर वाली लंबी जिम्नी को अब ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च करने की तैयारी है। सुुजुकी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हम इसमें ये कुछ चीजें मिलने की उम्मीदें कर सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन
ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध 3-डोर जिम्नी वाला इंजन ही भारत में 5-डोर जिम्नी में दिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में 5-डोर जिम्नी कार में भी यही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 4-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड मिलेगा। भारत में उपलब्ध जिम्नी का पावर आउटपुट 105पीएस और 134एनएम है जो ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली 3-डोर जिम्नी से 3पीएस और 4एनएम ज्यादा है।
मिल सकते हैं ये फीचर
मारुति जिम्नी में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यही फीचर ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च होने वाली 5-डोर सुजुकी जिम्नी कार में दिए जा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में उपलब्ध 3-डोर जिम्नी की बात करें तो इसमें सुरक्षा के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लैन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, और हाईबीम असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं, जो मारुति सुजुकी ने भारतीय मॉडल में नहीं दिए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी प्राइस एनालिसिसः क्या वाजिब है इसके दाम या साबित हुई महंगी कार, जानिए यहां
ऑस्ट्रेलिया में 3-डोर जिम्नी के बेस वेरिएंट में टचस्क्रीन नहीं दी गई है जबकि टॉप मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। भारत में जिम्नी के बेस वेरिएंट में यह यूनिट मिलती है।
जिम्नी का कंपेरिजन
भारत में मारुति जिम्नी का मुकाबला फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से है। ऑस्ट्रेलिया में 3-डोर और 5-डोर जिम्नी के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। भारत में जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 3-डोर जिम्नी की कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 18.28 लाख रुपये है।
यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस