ऑस्ट्रेलिया में 5-डोर मारुति जिम्नी का हेरिटेज एडिशन हुआ लॉन्च
इसमें 3-डोर हेरिटेज एडिशन वाले रेट्रो बॉडी स्टीकर दिए गए हैं
मारुति सुजुकी जिम्नी में कस्टमाइजेशन की काफी संभावनाएं हैं और यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके कई लिमिटेड एडिशन वेरिएंट पेश किए जा चुके हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में 5-डोर सुज़ुकी जिम्नी का हेरिटेज एडिशन लॉन्च किया गया है जिसकी केवल 500 यूनिट्स बेची जाएगी। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः
यूनीक डिजाइन
जिम्नी हेरिटेज एडिशन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मार्च 2023 में 3-डोर वर्जन के रूप में पेश किया गया था। इसके 5-डोर वर्जन में वैसे ही रेड और ऑरेंज स्टीकर, और रेड मड फ्लेप्स दिए गए हैं। इस पर जिम्नी हेरिटेज लोगो स्टीकर भी दिया गया है। सुजुकी ने ऑस्ट्रेलिया में जिम्नी कार को पांच एक्सटीरियर शेडः व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक, ग्रे और आइवरी में पेश किया है।
इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्यों दिया गया हेरिटेज एडिशन नाम?
भले ही भारत में जिम्नी को हाल ही में उतारा गया है, लेकिन जापान के मार्केट में यह दशकों से उपलब्ध है। भारत में लॉन्च हुई 5-डोर जिम्नी अब ऑस्ट्रेलिया समेत कई राइड-हैंड ड्राइव मार्केट में जिम्नी एक्सएल नाम से अपनी जगह बना चुकी है। पहले 3-डोर वर्जन के स्पेशल एडिशन में चमकीले बॉडी स्टीकर दिए जाते थे जबकि नए हेरिटेज एडिशन में कुछ हटकर किया गया है।
जिम्नी फीचर लिस्ट
सुज़ुकी जिम्नी फीचर लोडेड ऑफ रोडिंग कार है। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, सभी पावर विंडो और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर व्यू पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन डिपार्चर वार्निंग और हाई-बीम असिस्ट जैसे कुछ ड्राइवर असिस्ट फीचर भी मिलते हैं।
इंजन में बदलाव नहीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह मारुति सुज़ुकी जिम्नी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेट्रेड पेट्रोल इंजन (105 पीएस / 134 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
भारत में जिम्नी कार की प्राइस 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा 3-डोर से है।
यह भी देखेंः मारुति जिम्नी ऑन रोड प्राइस