जानिए नई टोयोटा फॉर्च्यूनर से जुड़ी पांच खास बातें

संशोधित: दिसंबर 28, 2020 02:47 pm | स्तुति | टोयोटा फॉर्च्यूनर

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा फॉर्च्यूनर (toyota fortuner) को जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलने जा रहा है। पहले 2020 में इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब इस कार को भारत में 6 जनवरी 2021 को लॉन्च किया जाएगा। थाईलैंड में फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। यहां हम बात करेंगे अपकमिंग फॉर्च्यूनर से जुड़ी उन 5 खासियतों के बारे जिन्हें हर कोई जानना चाहेगा:-

नए लुक्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार की फ्रंट प्रोफाइल रेगुलर मॉडल से काफी अलग दिखाई पड़ती है। इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, जबकि इसकी साइड और रियर प्रोफाइल पर कोई बदलाव नहीं हुए हैं। 

Toyota Fortuner Facelift: Detailed In Pictures

नया स्पोर्टी लेजेंडर वेरिएंट शामिल

थाईलैंड में नई फॉर्च्यूनर को स्टैंडर्ड और नए लेजेंडर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके स्टैंडर्ड वर्जन में फ्रंट पर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिले थे। वहीं, इसके नए लेजेंडर वेरिएंट में फ्रंट पर किसी लेक्सस कार की तरह स्टाइलिंग दी गई है। इसमें 20-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं और स्पोर्टी रियर बंपर दिया गया है। इस वेरिएंट का भारत आना  फिलहाल तय नहीं है, लेकिन इसे टेस्टिंग के दौरान जरूर देखा गया है।

यह भी पढ़ें : नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का लिजेंडर वेरिएंट भारत में कमर्शियल शूटिंग के दौरान आया नजर

हल्के-फुल्के फीचर अपडेट

रेगुलर मॉडल के मुकाबले नई फॉर्च्यूनर की इंटीरियर डिज़ाइन में कोई अहम बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन, इसमें पहले के मुकाबले कई नए फीचर्स जरूर दिए जाएंगे। थाईलैंड मॉडल की तरह ही इसमें भी बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले के साथ दिया जा सकता है। अनुमान है कि इसमें 8-इंच की टचस्क्रीन स्टैंडर्ड दी जा सकती है, वहीं लेजेंडर वेरिएंट में 9.0-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है। इस अपकमिंग कार में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी दिया जा सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, वायरलैस चार्जिंग पैड और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि कंपनी इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल कर सकती है।

Toyota Fortuner Facelift: Detailed In Pictures

इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं

फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल (अपडेटेड) दिए जा सकते हैं। दोनों  इंजन के साथ इसमें मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसका 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ केवल 2-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, डीजल इंजन के साथ इसमें 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। इस इंजन का पावर आउटपुट 204 पीएस और 500 एनएम है। 

ज्यादा प्राइस

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2021 में नए अपडेट्स मिलने के चलते इसकी प्राइस पहले से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में फॉर्च्यूनर की कीमत 28.66 लाख रुपए से 34.43 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और हाल ही में लॉन्च हुई एमजी ग्लोस्टर एसयूवी से होगा। 

यह भी देखें: टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience