2023 क िया सेल्टोसः जानिए इस कार से जुड़ी वो पांच खास बातें जो हमें इसे ड्राइव करने के बाद पता चली
प्रकाशित: अगस्त 09, 2023 02:06 pm । सोनू । किया सेल्टोस
- 859 Views
- Write a कमेंट
इन सभी अपडेट के बाद किया सेल्टोस अब पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है
2023 किया सेल्टोस को जुलाई के मध्य में लॉन्च किया गया था और हाल ही में हमें इस एसयूवी कार को चलाने का मौका मिला है। सेल्टोस कार हमेशा से फीचर लोडेड रही है और अब इसमें कई सेगमेंट फीचर भी शामिल हो गए हैं। नई सेल्टोस को ड्राइव करने के दौरान हमने इससे जुड़ी पांच बातें जानी, जो कुछ इस प्रकार हैः
पहली नजर में सबका ध्यान खींचने में सक्षम
सेल्टोस का डिजाइन हमेशा से ही अच्छा रहा है और इसके डिजाइन में कंपनी ने कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, लेकिन छोटे-मोटे अपडेट से ही काफी प्रभाव पड़ा है। सेल्टोस का डिजाइन ऐसा है कि आपके पास गुजरने पर आप इसे मुड़कर जरूर देखना चाहेंगे।
इसके डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव आगे और पीछे दोनों तरफ के लाइट सेटअप में हुआ है। आगे की तरफ इसमें स्लिक एलईडी डीआरएल, स्लिक एलईडी हेडलैंप्स और वर्टिकल पोजिशन फॉग लैंप्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें अब डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स मिलते हैं जो इसके लाइट सेटअप को कॉम्प्लिमेंट देते नजर आते हैं।
लाइट के अलावा इसका बाकी का डिजाइन अब नीट एंड क्लिन है। इसकी ग्रिल पहले से बड़ी और राउंडेड है। बंपर को स्पोर्टी और ज्यादा अग्रेसिव लुक दिया गया है।
पहले से ज्यादा प्रीमियम
सेल्टोस के केबिन को भी अपडेट किया गया है। इसका केबिन काफी प्रीमियम लुकिंग है और इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड और सभी कॉर्नर पर शार्प कट दिए गए हैं, जो इसकी डिजाइन को आकर्षक बना रहे हैं। इसके केबिन में इस्तेमाल हुई मैटेरियल की क्वालिटी प्रीमियमनैस को और ज्यादा बढ़ा देती है।
2023 सेल्टोस कार में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम क्वालिटी प्लास्टिक, स्टीयरिंग पर लेदर रैपिंग, दरवाजों पर सॉफ्ट पेडिंग, और सभी जगह सॉफ्ट टच मैटेरियल दिए गए हैं। नई सेल्टोस की फिट और फिनिश भी काफी अच्छी है।
कई सारे फीचर
भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है। मुकाबले में आगे रहने के लिए अधिकांश कंपनियां अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में ज्यादा से ज्यादा फीचर देने की कोशिश करती रहती है। 2023 सेल्टोस कार में मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में काफी ज्यादा फीचर दिए गए हैं।
इसमें ड्यूल 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल्स, अैर पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी नहीं मिलती है और फ्रंट पैसेंजर के लिए अभी भी मैनुअल एडजस्टेबल सीट दी गई है।
सुरक्षा के मामले में भी इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस भी मिलता है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
इसके अलावा किया मोटर्स ने सेल्टोस कार की बॉडी को मजबूत करने पर भी काम करा है। हमें उम्मीद है कि क्रैश टेस्ट में नई सेल्टोस को पहले से बेहतर क्रैश टेस्ट रेटिंग मिल सकती है, इसके पुराने मॉडल को 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
सभी इंजन ऑप्शन
सेल्टोस कार में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला है 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115पीएस/114एनएम), जिसमें रोजाना ड्राइविंग के साथ हिसाब से सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160पीएस/253) फास्ट ड्राइव के लिए है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है जिसके शिफ्ट्स काफी स्मूद हैं और फन-टू-ड्राइव एक्सपीरियंस देता है।
इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन (116पीएस/250एनएम) भी दिया गया है, यह उन लोगों के लिए है जो ज्यादा टार्क वाला इंजन चाहते हैं, और अच्छे कंफर्ट व बेहतर माइलेज को तव्वजों देते हैं।
बेहतर राइड क्वालिटी
किआ मोटर्स ने सेल्टोस कार के सस्पेंशन सिस्टम पर काफी काम किया है। जब इसे पहली बार पेश किया गया था तब इसके सस्पेंशन सेटअप काफी हार्ड थे लेकिन अब इनमें सुधार महसूस किया जा सकता है। राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसकी राइड क्वालिटी भी काफी बेहतर और कंफर्टेबल हुई है। इसके सस्पेंशन अब काफी बैलेंस्ड लगते हैं।
सेल्टोस कार में अब आपको रास्ते में आने वाले गड्ढे और स्पीड ब्रेकर्स की ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, इसके केबिन में ये चीजें अब आपको महसूस नहीं होंगी।
कुल मिलाकर सेल्टोस हर मामले में पहले से बेहतर हुई है और इसमें आपको कॉम्पैक्ट एसयूवी की जरूरत से ज्यादा ही चीजें मिलती है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और एमजी एस्टर से है। जल्द ही इसकी टक्कर में होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस