2022 जीप ग्रैंड चेरोकी, नई एमजी हेक्टर और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी समेत इस साल लॉन्च या शोकेस होंगी ये 5 एसयूवी कार
साल 2022 अब कुछ समय में समाप्त होने वाला है, लेकिन भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में अभी भी कई नई कारों की एंट्री होना बाकी है। साल के खत्म होने से पहले यहां कई नई कारों को लॉन्च और शोकेस किया जाएगा जिनमें से कुछ एसयूवी होंगी।
यहां हमने टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट तैयार की है जिन्हें इस साल पेश किया जाएगाः
2022 जीप ग्रैंड चेरोकी
जीप भारत में पांचवी जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी को 11 नवंबर को लॉन्च करेगी। इसे कंपनी के रंजनगांव प्लांट में असेंबल किया जाएगा और भारत ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट होगा। इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ग्रैंड चेरोकी में 10.1-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हेड-अप डिस्प्ले और 19-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
भारत आने वाली ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसमें जीप की सिलेक्ट-टेरेन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिससे ये हर तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम होगी।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी
ईक्यूबी मर्सिडीज-बेंज की तीसरी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो जीएलबी का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें सात लोग बैठ सकते हैं। यह फीचर लोडेड कार है जिसमें एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है।
मर्सिडीज-बेंज ने इसमें 66.5केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 419 किलोमीटर तक है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन (एडब्लूडी) के साथ ड्युअल-मोटर सेटअप दिया गया है। यह 100किलोवॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी महज 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होंगी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक कार
2022 एमजी हेक्टर
एमजी मोटर जल्द हेक्टर को बड़ा अपडेट देने वाली है। कंपनी इस मिड-साइज एसयूवी कार के कई टीजर जारी कर चुकी है। इस बार इसमें पहले से ज्यादा बड़ी फ्रंट ग्रिल दी जाएगी जिसमें क्रोम का भी भारी इस्तेमाल किया जाएगा। ग्रिल के दोनों तरफ इसमें पतले एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। केबिन में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें बड़ा 14 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसे वर्टिकल लेआउट में पोजिशन किया जाएगा। फेसलिफ्ट हेक्टर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा। यह एसयूवी कार पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलना जारी रहेगी और इसमें गियरबॉक्स ऑप्शन भी पहले वाले ही दिए जाएंगे। इसकी कीमत मौजूदा हेक्टर से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। नई हेक्टर के साथ कंपनी मौजूदा मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी।
मर्सिडीज़-बेंज जीएलबी
मर्सिडीज़-बेंज की एंट्री लेवल एसयूवी कार के तौर पर जीएलबी से 2019 में पर्दा उठा था। इस गाड़ी में सात पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में इसे जीएलए और जीएलसी के बीच में पोज़िशन किया गया है। सेगमेंट में इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 से है, यह गाड़ी चौड़ाई को छोड़कर बाकी सभी मामलों में इससे बड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीएलबी कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध है। इस गाड़ी के साथ मर्सिडीज़ बेंज का 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन सेटअप भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मुंबई में कार में पीछे बैठे पैसेंजर को सीट बेल्ट लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना
नई होंडा डब्लूआर-वी
होंडा ने हाल ही में नई जनरेशन की डब्लूआर-वी से इंडोनेशिया में पर्दा उठाया है। इसे पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया गया है जबकि मौजूदा मॉडल जैज पर बेस्ड है। यह होंडा आरएस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है जिसे 2021 में शोकेस किया गया था। इसका साइज़ व्हीलबेस को छोड़कर बाकी सभी मामलों में डब्ल्यूआर-वी के भारतीय वर्जन के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। इसमें सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (121 पीएस) दिया गया है जिसके साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
इसका केबिन लेआउट अमेज कार से मिलता-जुलता है। होंडा ने इस एसयूवी कार के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम और लैदर अपहोल्स्ट्री दी है। इन दोनों कारों में मिलने वाले कॉमन फीचर्स में 7-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इस कार में एडीएएस भी दिया गया है जिसे कंपनी ने होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी नाम दिया है। अनुमान है कि कंपनी नई होंडा डब्लूआर-वी कार को भारत में 2023 तक लॉन्च कर सकती है।