रेनो राफेल कूपे एसयूवी कार से उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
प्रकाशित: जून 21, 2023 07:32 pm । स्तुति
- 2.9K Views
- Write a कमेंट
यह रेनो की पहली प्रोडक्शन कार है जिसमें नई डिज़ाइन थीम अपनाई गई है
राफेल रेनो की अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में शोकेस हुई नई फ्लैगशिप कार है, जिसमें कंपनी की नई डिज़ाइन थीम अपनाई गई है। इस पेट्रोल हाइब्रिड एसयूवी का नाम काउड्रोन-रेनो राफेल मोनोप्लेन से लिया गया है, जिसने वर्ष 1934 में 445 किमी/घंटे की उड़ान भर कर एक नया स्पीड रिकॉर्ड सेट किया था। कूपे-स्टाइल्ड राफेल एसयूवी नई टेक्नोलॉजी से लैस है। चलिए नज़र डालते हैं इस गाड़ी के टॉप पांच हाइलाइट्स पर:
हाइब्रिड पावरट्रेन
रेनो राफेल कार को पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ शोकेस किया गया है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन के तहत 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (130 पीएस/205 एनएम) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी मुख्य इलेक्ट्रिक मोटर 2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 50 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि इसमें लगी दूसरी मोटर का पावर आउटपुट 25 पीएस और 50 एनएम है। इसकी दूसरी मोटर इंजन स्टार्ट करने और गियर बदलने के दौरान काम आती है। इस सेटअप के साथ राफेल कार 200 पीएस का संयुक्त पावर आउटपुट देती है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी फुल टैंक में 1100 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह भविष्य में राफेल का ज्यादा पावरफुल वर्जन (300 पीएस) भी उतारेगी, जिसमें रियर एक्सेल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी जिससे यह एक अच्छी फोर-व्हील ड्राइव एसयूवी बन जाएगी। इस वर्जन में ज्यादा बेहतर माइलेज के लिए प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन भी दी जाएगी। कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतार सकती है।
इल्युमिनिटेड लोगो के साथ स्पोर्टी सीट
रेनो राफेल कूपे एसयूवी के टॉप वेरिएंट अल्पाइन में प्रीमियम केबिन दिया गया है। केबिन के अंदर इसमें लैदर और फैब्रिक सीटें दी गई हैं, जिन पर स्पोर्टी ग्रे और ब्लू कलर की फिनिशिंग मिलती है। इसमें सीटों को 61 प्रतिशत रिसाइकिल्ड अल्कांतारा मैटेरियल से तैयार किया गया है। इन सीटों का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर हेडरेस्ट के नीचे की तरफ दिया गया इल्युमिनिटेड लोगो है। यह लोगो चमकता है और कार की सेटिंग के अनुसार अपना कलर बदलता है। ऐसा फीचर किसी कार में पहली बार देखने को मिला है।
मूविंग फ्रंट ग्रिल
इस गाड़ी का अन्य बड़ा हाइलाइट फीचर मूविंग रेडिएटर ग्रिल है जिसे स्मॉल डायमंड शेप्ड एलिमेंट्स से तैयार किया गया है। इसमें लगी ग्रिल का लुक कंपनी के लोगो जैसा ही लगता है। लग्ज़री कारों में लगी एक्टिव ग्रिल के मुकाबले इस गाड़ी की ग्रिल में कोई मेकेनिकल पार्ट नहीं दिए गए हैं जिससे यह मूव होती हो, बल्कि इसमें ग्रिल पर स्मॉल डायमंड को इस तरह से पोज़िशन किया गया है कि यह एक तरह का ऑप्टिकल इल्यूज़न पैदा करते हैं जिससे इसकी ग्रिल हर एंगल से मूव होती नज़र आती है।
अलग-अलग शेड के साथ ग्लास रूफ
रेनो राफेल में बड़ा पैनोरमिक ग्लास रूफ दिया गया है जो बाहर से देखने पर किसी मास मार्केट कार में दिए गए ग्लास रूफ से अलग नहीं दिखता है। लेकिन, यह एक ऐसे फीचर के साथ आता है जो ग्लास रूफ को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है। इस स्मार्ट ग्लास रूफ में 9 सिक्वेन्शियल डार्कनिंग एलिमेंट्स लगे हैं जिसे गूगल असिस्टेंट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसका पैनोरमिक ग्लास रूफ चार मोड ऑल लाइट, ऑल डार्क, लाइट इन रियर के साथ डार्क इन फ्रंट और लाइट इन फ्रंट के साथ डार्क इन रियर को सपोर्ट करता है।
मल्टी-पर्पज़ रियर आर्मरेस्ट
परफॉर्मेंस के अलावा रेनो ने इस गाड़ी में पैसेंजर के कंफर्ट लेवल पर भी काफी ध्यान दिया है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण इसका रियर सीट आर्मरेस्ट फीचर है। इसमें आर्मरेस्ट पर दो कपहोल्डर्स और आर्म को रेस्ट देने के लिए दी गई स्पेस के अलावा दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टेबल रखने के लिए स्पेस और दो स्क्रीन स्टैंड दिए गए हैं, जिसमें आप अपने अनुसार अपनी मिडिया डिवाइस को सही एंगल पर रख सकते हैं।
इस तरह के फीचर्स ख़ास तौर पर लग्ज़री कारों में ही मिलते हैं, लेकिन राफेल कार में मिलने वाले यह शानदार कंफर्ट फीचर्स जरूर आकर्षित करने वाले लगते हैं।
रेनो राफेल को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2024 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इस गाड़ी का लॉन्च होना फिलहाल तय नहीं है। इनमें से कौनसे फीचर्स आपको सबसे अच्छे लगे और क्या आप इस कार को भारत की सड़कों पर देखना चाहते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।