• English
  • Login / Register

मारुति सुजुकी वैगन आर: वो 5 कारण जो बताते हैं कि आखिर क्यों ये होनी चाहिए आपकी पहली कार

प्रकाशित: अगस्त 31, 2023 12:26 pm । भानुमारुति वैगन आर

  • 334 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Wagon R

मारुति सुजुकी वैगन-आर देश की सबसे पसंदीदा अफोर्डेबल डेली कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार का मार्केट में आज थर्ड जनरेशन मॉडल उपलब्ध है जिसे 2022 की शुरूआत में छोटा सा मॉडल ईयर अपडेट दिया गया था और हर महीने ये देश की बेस्ट सेलिंग कारों में शुमार रहती है। इस आर्टिकल के जरिए हमनें ये जानने की कोशिश है कि आखिर क्यों ज्यादा इतनी ज्यादा पॉपुलर है ये कार और क्यों आपको इसे बनाना चाहिए अपनी पहली कार:

बेसिक मगर फिर भी काफी काम का है इसका डिजाइन

Maruti Wagon R front

वैगन-आर के थर्ड जनरेशन मॉडल को 2019 में लॉन्च किया गया था और ​फेसलिफ्ट अपडेट मिल जाने के बाद ये थोड़ी रिफ्रेश हुई है। इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारोंं के मुकाबले वैगन-आर का डिजाइन उतना आकर्षक भी नहीं है मगर इसे बुरा भी नहीं कहा जा सकता है। इस हैचबैक का स्टांस काफी टॉलबॉय है और इसलिए एक कारण ये भी है कि अच्छी खासी लंबाई और चौड़ाई वाले लोग इस कार को पसंद करते हैं।

Maruti Wagon R rear

पिछले साल मिले ​हल्के से अपडेट के साथ इसे ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन और ब्लैक अलॉय व्हील्स मिले और डिजाइन और थोड़ा अच्छा हो गया। मारुति की इस हैचबैक के पीछे वाले पोर्शन में लंबी टेललाइट्स यूनिट और टेलगेट पर क्रोम प्लेट दी गई है जहां 'वैगन-आर' का इ​न्सिग्निया दिया गया है। 

कंफर्टेबल और खुला खुला केबिन 

Maruti Wagon R cabin

मारुति ने वैगन-आर में ब्लैक और बैज कलर वाली ड्युअल टोन केबिन थीम दी गई है जिससे केबिन में खुलेपन का अहसास होता है। इस हैचबैक का ​डैशबोर्ड भी काफी सिंपल नजर आता है।

Maruti Wagon R front seats

उंची सीट हाइट और रूफलाइन, डोर का अच्छे से खुलना और बाहर का भी अच्छे से व्यू मिलने से वैगन-आर को पसंद किए जाने के और कारणों में शुमार हो जाते हैं। यहां तक कि इस हैचबैक की फ्रंट सीट और रियर सीट सभी पैसेंजर्स को कंफर्ट देती है और इसमें 6 फुट तक के लंबे पैसेंजर्स भी एक दूसरे के आगे पीछे आराम से बैठ सकते हैं। 

Maruti Wagon R rear seats

हालांकि इसमें एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट का फीचर नहीं दिया गया है मगर फिर भी आप इसमें अपने पैर फैलाकर आराम से बैठ सके उतना स्पेस नीचे की तरफ आपको मिल जाएगा। ये औसत कद काठी के पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी 5 सीटर कार साबित होती है मगर यदि इसमें पीछे की सीट पर हट्टे कट्टे पैसेंजर्स बैठाने हो तो इसे 4 सीटर कार ही माना जाए। 

जरूरत के सभी फीचर्स मौजूद

Maruti Wagon R 7-inch touchscreen system

मारुति ने इस कार की प्राइस को देखते हुए इस कार में जरूरत के सभी फीचर्स दिए हैं ताकि लोग इसे अपनी पहली फैमिली कार के तौर पर देख सके। इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सभी चार पावर विंडो, एक मैनुअल एसी, कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Maruti Wagon R safety

मारुति ने सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 2023 की शुरूआत में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट से इसे 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। 

ड्राइव करने में आसान

यदि आपने अभी अभी कार चलाना सीखा है तो वैगन-आर में आपको कई तरह के पावरट्रेन की चॉइस मिल जाएगी जो इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1 लीटर,3 सिलेंडर पेट्रोल

1.2 लीटर,4 सिलेंडर पेट्रोल

1 लीटर,3 सिलेंडर पेट्रोल+सीएनजी

पावर 

67 पीएस

90 पीएस 

57 पीएस

टॉर्क 

89 एनएम 

113 एनएम 

82 एनएम 

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड मैनुअल

Maruti Wagon R

जहां वैगन-आर में दिए गए दोनों पेट्रोल इंजन काफी रिफाइंड है तो वहीं इसमें दिए गए ज्यादा कैपेसिटी वाले  1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की यहां ज्यादा तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि ये नई नई ड्राइविंग सीखे लोगों के हिसाब से अच्छा है। यही इंजन स्विफ्ट और बलेनो में भी दिया गया है और ये हाई स्पीड भी आसानी से छू सकता है जिससे सिटी और हाईवे पर अच्छा बैलेंस मिलता है। 

Maruti Wagon R AMT gearbox

यदि आप वैगन-आर को अपनी डेली कार बनाना चाहते हैं तो हमारी राय में आपको इसका एएमटी वेरिएंट चुनना चाहिए। इसके शिफ्ट्स काफी स्मूद है और यहां तक कि यदि आपको ओवरटेक करना हो तो दो गियर फटाफट से डाउन भी हो जाते हैं। 

राइड क्वालिटी भी काफी अच्छी है इसकी

वैगन-आर के सॉफ्ट सस्पेंशंस गड्ढों और स्पीड ब्रेकर्स का आराम से सामना कर लेते हैं और केबिन में इस दौरान कोई झटका महसूस नहीं होता है। चाहे बात रोजाना इस कार को शहर में चलाने की हो या फिर हाईवे पर ड्राइव करने की, मारुति की ये हैचबैक हर परिस्थिती में काफी अच्छे से ड्राइव होती है। कुल मिलाकर ये आपकी फैमिली के लायक काफी अच्छी कार है। 

Maruti Wagon R

इसकी स्ट्रेथ लाइन स्टेबिलिटी अच्छी है मगर वैगन-आर को एक स्पोर्टी कार नहीं कहा जा सकता है। इसके सॉफ्ट सस्पेंशंस और टॉल हैंडलिंग का मतलब ये हुए कि ये कॉर्नर्स पर पलट सकती है। 

Maruti Wagon R

मारुति वैगन-आर 4 वेरिएंट्स: एलएक्सआई,वीएक्सआई,जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है जिनकी कीमत 5.55 लाख रुपये से लेकर 7.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इस कार का मुकाबला मारुति सेलेरियो,टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 जैसी कारों से है। 

यह भी पढ़ें: ग्लोबल एनकैप नहीं करेगी 2024 से भारतीय कारों का क्रैश टेस्ट, एजेंसी ने दिया इस बात का हवाला

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience