Login or Register for best CarDekho experience
Login

कम बजट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर वाली कार लेने का बना रहे हैं प्लान, तो ये है पांच बेस्ट ऑप्शन

प्रकाशित: मार्च 26, 2024 05:25 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा

नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पैनोरमिक सनरूफ सबसे ज्यादा पसंदीदा फीचर बन चुका है। 10 लाख रुपये से कम बजट में आने वाली अधिकतर कारों में सिंगल-पेन सनरूफ फीचर दिया जाने लगा है, जबकि पैनोरमिक सनरूफ अभी भी एक प्रीमियम फीचर है जो केवल कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट से उपलब्ध है। यहां हमनें पैनोरमिक सनरूफ भारत की पांच अफोर्डेबल कारों का जिक्र किया है जिनके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

एमजी एस्टर

सिलेक्ट - 12.98 लाख रुपये

एमजी एस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ फीचर सिलेक्ट वेरिएंट से मिलता है। सिलेक्ट एस्टर एसयूवी का मिड वेरिएंट है जिसमें केवल 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया गया है।

हुंडई क्रेटा

एस (ओ) - 14.32 लाख रुपये

हुंडई की पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा में भी पैनोरमिक सनरूफ फीचर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल एस (ओ) वेरिएंट के साथ मिलता है जिसे मिड-वेरिएंट एस के ऊपर पोज़िशन किया गया है। हालांकि, इसमें सनरूफ के साथ दी गई वॉइस एनेबल्ड फंक्शनेलिटी केवल एसएक्स वेरिएंट से ही मिलती है।

2024 किया सेल्टोस

एचटीएक्स - 15.20 लाख रुपये

फेसलिफ्ट सेल्टोस में पैनोरमिक सनरूफ का ऑप्शन मिड-2023 में शामिल किया गया था। इस एसयूवी कार में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

अल्फा - 15.51 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ फीचर टॉप अल्फा वेरिएंट में दिया गया है। ग्रैंड विटारा के अल्फा वेरिएंट में रेगुलर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस) के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर

वी- 16.04 लाख रुपये

अर्बन क्रूज़र हाइराइडर में पैनोरमिक सनरूफ फीचर टॉप वेरिएंट वी के साथ दिया गया है। ग्रैंड विटारा की तरह ही इस कार में भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस) के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 207 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

किया सेल्टोस

पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत