30 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध हैं ये 4 एयर प्यूरिफायर वाली कारें जो केबिन को रखती है हरदम फ्रेश
संशोधित: मार्च 25, 2020 11:11 am | सोनू
- 1766 व्यूज़
- Write a कमेंट
भारत में इन दिनों एयर पॉल्यूशन की समस्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में कार कंपनियों ने ग्राहकों को इस समस्या से थोड़ी सहूलियत देने के लिए कारों में ही एयर प्यूरिफायर देना शुरू कर दिया है। आज यहां हम बात करेंगे भारत में उपलब्ध 30 लाख रुपये के बजट वाली उन कारों के बारे में, जिनमें फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूरिफायर दिया गया है।
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू इस प्राइस रेंज में पहली सब-4 मीटर एसयूवी है जिसमें फैक्ट्री फिटेड एयर प्यूरिफायर दिया गया है। इसके एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर दिया गया है, जिनकी प्राइस 10.85 लाख रुपये के करीब है। इसमें कंसोल ट्यूनल में दिए गए कपहोल्डर पर एयर प्यूरिफायर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हुंडई वेन्यू बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा
नई क्रेटा में प्रीमियम ऑटो एयर प्यूरिफायर सिस्टम दिया गया है। इसके फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट पर एयर प्यूरिफायर सिस्टम लगा है जिसे क्रेटा में दिए गए 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन एप से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके सिस्टम पर एयर क्वालिटी के इंडेक्स भी दिखाई देता है। नई क्रेटा के एसएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट से एयर प्यूरिफायर दिया गया है, जिसकी कीमत 14.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां
किया सेल्टोस
किया सेल्टोस पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जिसमें बिल्ड-इन प्यूफिरयर दिया गया है। इसे भारत में अगस्त 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट पर स्मार्ट एयर प्यूरिफायर दिया गया है। साथ ही इसमें कंपनी ने परफ्यूम डिफ्यूज़र भी दिया है। किया सेल्टोस के एयर प्यूरिफायर को टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके एचटीएक्स वेरिएंट से यह फीचर दिया गया है, जिसकी कीमत 13.09 लाख रुपये से शुरू होती है। एयर प्यूरिफायर के मामले में यह 2020 हुंडई क्रेटा से अफॉर्डेबल है।
यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां
एमजी जेडएस ईवी
एमजी जेडएस ईवी एक प्रीमियम कॉम्पैक्ट ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसमें पीएम 2.5 फिल्टर कार के एसी सिस्टम के साथ दिया गया है। जेडएस ईवी के टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव में ही यह फीचर दिया गया है, जिसकी कीमत 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) है।
हुंडई वरना
हुंडई ने हाल ही में वरना फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें भी वेन्यू एसयूवी की तरह एयर प्यूरिफायर दे सकती है। फेसलिफ्ट वरना बीएस6 की प्राइस 8.5 लाख से 14.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। एयर प्यूरिफायर वाले वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें : इन खूबियों के साथ आ सकती है 2020 हुंडई वरना
- Health Insurance Policy - Buy Online & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
- Two Wheeler Insurance - Save Upto 75%* - Simple. Instant. Hassle Free - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful