हुंडई वेन्यू बीएस6 हुई लॉन्च, कीमत 6.70 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मार्च 19, 2020 07:15 pm । सोनू । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई वेन्यू के सभी इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड
- 1.4 लीटर डीजल इंजन नहीं मिलेगा अब इसमें
- केवल टर्बो-पेट्रोल के साथ दिया गया है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- नई क्रेटा और किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन से हुई लैस
- इंजन अपग्रेड के चलते कार की कीमत 51,000 रुपये तक बढ़ी
- मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 को देगी टक्कर
हुंडई (Hyundai) ने वेन्यू एसयूवी (Venue SUV) को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर दिया है। इंजन अपग्रेड के चलते इसकी कीमत 51,000 रुपये तक बढ़ी है। इसकी नई प्राइस 6.70 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यहां देखिए बीएस6 हुंडई वेन्यू की वेरिएंट वाइज प्राइस:-
वेरिएंट |
बीएस4 वेन्यू प्राइस |
बीएस6 वेन्यू प्राइस |
अंतर |
1.2-लीटर पेट्रोल ई एमटी |
6.55 लाख रुपये |
6.70 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
1.2-लीटर पेट्रोल एस एमटी |
7.25 लाख रुपये |
7.40 लाख रुपये |
15,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एस एमटी |
8.26 लाख रुपये |
8.46 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एस डीसीटी |
9.40 लाख रुपये |
9.60 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एसएक्स एमटी |
9.59 लाख रुपये |
9.79 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एसएक्स एमटी ड्यूल-टोन |
9.74 लाख रुपये |
9.94 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एसएक्स(ओ) एमटी |
10.65 लाख रुपये |
10.85 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल एसएक्स+ डीसीटी |
11.15 लाख रुपये |
11.35 लाख रुपये |
20,000 रुपये |
1.5-लीटर डीजल ई एमटी |
7.80 लाख रुपये |
8.10 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
1.5-लीटर डीजल एस एमटी |
8.50 लाख रुपये |
9.01 लाख रुपये |
51,000 रुपये |
1.5-लीटर डीजल एसएक्स एमटी |
9.83 लाख रुपये |
10 लाख रुपये |
17,000 रुपये |
1.5-लीटर डीजल एसएक्स एमटी ड्यूल-टोन |
9.98 लाख रुपये |
10.28 लाख रुपये |
30,000 रुपये |
1.5-लीटर डीजल एसएक्स(ओ) एमटी |
10.89 लाख रुपये |
11.40 लाख रुपये |
51,000 रुपये |
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये बढ़ी है। वहीं डीजल वेरिएंट की प्राइस 17,000 रुपये से 51,000 रुपये तक बढ़ी है।
बीएस6 वेन्यू (BS6 Venue) में कंपनी ने 1.4 लीटर की जगह किया सेल्टोस वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है। हालांकि इसे डिट्यून करके दिया गया है। वेन्यू में यह इंजन 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वेन्यू के पुराने 1.4 लीटर इंजन के मुकाबले यह 10 पीएस की ज्यादा पावर और 20 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। नए डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई क्रेटा vs किया सेल्टोस: जानिए कौनसी एसयूवी है बेहतर
पेट्रोल वेरिएंट में पहले वाला ही 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। हालांकि इसे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके इसमें दिया गया है। यह इंजन पहले की तरह 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 1.0 लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। इसकी पावर 120 पीएस और टॉर्क 171 एनएम है। टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
फीचर लिस्ट में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
2020 हुंडई वेन्यू बीएस6 (2020 Hyundai Venue BS6) का सेगमेंट में मुकाबला मारुति विटरा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से है।
यह भी पढ़ें : हुंडई ने बंद किया एलीट आई20 का बीएस4 डीजल वेरिएंट, अब केवल पेट्रोल मॉडल ही खरीद सकेंगे ग्राहक
0 out ऑफ 0 found this helpful