2024 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के बारे में 3 चीजें जानिए यहां
इंटरनेशनल मार्केट में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को मॉडल ईयर अपडेट दे दिया गया है और ये सभी बदलाव इसके इंडियन वर्जन में भी नजर आ सकते हैं। डिजाइन और फीचर्स के मोर्चे पर नई 3 सीरीज में काफी कम बदलाव हुए हैं और मेन फोकस हाइब्रिड पावरट्रेन पर रखा गया है जिसके इंडियन वर्जन में नजर आने के चांस कम है। 3 सीरीज में क्या कुछ हुआ है अपडेट जानिए आगे:
डिजाइन में थोड़ा बहुत हुआ है बदलाव
इसके फ्रंट प्रोफाइल पर बारीकी से गौर करें तो आपको लेटेस्ट 3 सीरीज में कोई डिजाइन चेंज नजर नहीं आएगा। इसमें पहले जैसा ही बंपर,एयर वेंट्स,बोनट और लाइट सेटअप दिया गया है। मगर इस अपडेट के बाद इसमें दो नए कलर के ऑप्शंस: आर्कटिक रेस ब्लू मैटेलिक और फायर रेड मैटेलिक शामिल किए गए हैं।
नई 3 सीरीज के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं जिनका साइज 19 इंच है और इनमें ब्लैक एवं ड्युअल टोन शेड के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
केबिन
इंटीरियर की बात करें तो यहां इसके डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव हुए हैं। जहां इसका ओवरऑल लेआउट तो पहले जैसा ही है मगर कंपनी ने एसी वेंट्स को दोबारा से डिजाइन किया है और इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें अब नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दे दिया गया है।
इसकी फीचर लिस्ट भी पहले के समान ही है मगर बीएमडब्ल्यू ने इसमें दिए गए 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट किया है। बाकी इसमें पहले के समान 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन में हुआ इंप्ररूवमेंट
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं मगर इसके प्लग इन हाइब्रिड वर्जन मेंं सबसे बड़ा बदलाव हुआहै। इसके प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट्स में 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 19.5 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और बड़े बैटरी पैक वाले इस सेटअप की अब प्योर ईवी रेंज 101 किलोमीटर तक हो गई है।
हालांकि ये पावरट्रेन इसके इंडियन वर्जन में नहीं दिया जाएगा और इसके इंडियन मॉडल में पहले की तरह समान इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें 190 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल,258 पीएस पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 48 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सेटअप से लैस 374 पीएस पावरफुल 3 लीटर इन लाइन 6 पेट्रोल इंजन शामिल है। इन सभी इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें:बीएमडब्ल्यू 220आई एम स्पोर्ट शेडो एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 46.90 लाख रुपये
अपडेटेड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है जिसकी कीमत मौजूदा कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान मेंं बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज कार की कीमत 60.60 लाख रुपये से लेकर 72.90 लाख रुपये एक्सशोरूम है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का मुकाबला मर्सिडीज बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 से है।