Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2025 में ये 26 इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 19, 2025 06:16 pm । cardekhoमारुति इ विटारा

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा से लेकर वियतनामी ईवी कंपनी वनफास्ट की इलेक्ट्रिक गाड़ी तक, यहां देखिए ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और शोकेस हुए सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लिस्ट:

मारुति सुज़ुकी ई विटारा

सर्टिफाइड रेंज: 500 किलोमीटर से ज्यादा

कई टीजर जारी करने के बाद अब मारुति ने ई विटारा से ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठाया है। इसमें दो बैटरी पैक: 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच का विकल्प मिलेगा। इसकी फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसकी फीचर लिस्ट में ऑटो एसी, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडवांस्ड ड्रावइर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है। भारत में ई विटारा को मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर कॉन्सेप्ट

सर्टिफाइड रेंज: 500 किलोमीटर से ज्यादा (संभावित)

ऑटो एक्सपो में ई विटारा के री-बैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया गया है। हालांकि इसका फ्रंट डिजाइन ई विटारा एकदम अलग है, जबकि केबिन और फीचर ई विटारा जैसे ही हैं। इसके पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, हालांकि माना जा रहा है कि अर्बन क्रूजर ईवी में ई विटारा वाले ही पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं।

टाटा हैरियर ईवी

सर्टिफाइड रेंज: घोषणा होनी बाकी

टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पर्दा उठाया है। इसका ओवरऑल डिजाइन आईसीई पावर्ड हैरियर जैसा है और इसमें इसी वाले फीचर भी मिल सकते हैं। टाटा हैरियर इ्रवी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि यह जरूर पता चला है कि इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलेगा और इसका टॉर्क आउटपुट 500 एनएम होगा।

इसके अलावा टाटा ने हैरियर ईवी का स्टील्थ एडिशन भी शोकेस किया है, जिसमें मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है। हैरियर ईवी की कीमत करीब 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2025: दूसरे दिन विनफास्ट वीएफ 3, वीएफ 6, वीएफ 7, इसुजु डी-मैक्स इलेक्ट्रिक, 7 मारुति कॉन्सेप्ट कार, वेव ईवा और 2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3 समेत ये कार हुई शोकेस या लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन

सर्टिफाइड रेंज: 489 किलोमीटर

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन से भी पर्दा उठाया है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क को समर्मित है जो बाघ और हाथियों के लिए जाना जाता है। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में यूनीक ब्रॉन्ज एक्सटीरियर शेड दिया गया है, जबकि केबिन में खाकी सीट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट व फ्लोर मैट पर हाथी का चित्र प्रिंट किया गया है। इन सभी चीजों को छोड़कर नेक्सन ईवी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन और फीचर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट

सर्टिफाइड रेंज: 500 किलोमीटर से ज्यादा (संभावित)

ऑटो एक्सपो 2025 में हमें टाटा अविन्या कॉन्सेट के ज्यादा रिफाइंड वर्जन को भी नजदीक से देखने का मौका मिला। इसमें 2022 में शोकेस हुए ओरिजनल कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले अपडेटेड बॉडी स्टाइल और इंटीरियर दिया गया है, और ये जगुलर लैंड रोवर के ईएमए प्लेटफार्म पर बेस्ड है। अविन्या कॉन्सेप्ट से हमें टाटा की न्यू जनरेशन इलेक्ट्रिक कार की झलक देखने को मिली है। टाटा 2026 में अविन्या कॉन्सेप्ट पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर सकती है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

सर्टिफाइड रेंज: 473 किलोमीटर

2025 ऑटो एक्सपो में हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया और इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। हालांकि ये इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जो बाद में बढ़ सकती है। हुंडई क्रेटा ईवी चार वेरिएंट: एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस में उपलब्ध है। इसमें दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 473 किलोमीटर तक है। इसका ओवरऑल एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कुछ ईवी-स्पेसिफिक अपडेट को छोड़कर आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा ही है।

हुंडई आयनिक 9

सर्टिफाइड रेंज: 620 किलोमीटर

हुंडई की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार आयनिक 9 से भी ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है और इसमें 110.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ कई पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 620 किलोमीटर तक है। इसके हाइलाइट फीचर में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, 360 डिग्री कैमरा सेटअप, और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल है।

यह भी पढ़ें: नई एमजी एस्टर से ऑटो एक्सपो 2025 में उठा पर्दा

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

सर्टिफाइड रेंज: 656 किलोमीटर

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई को शोकेस किया है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की टेस्ट ड्राइव फेज 1 शहर में पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि फेज 2 और फेज 3 शहरों में टेस्ट ड्राइव क्रमश: 14 जनवरी और 7 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इसमें दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच का विकल्प दिया गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 656 किलोमीटर तक है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

महिंद्रा बीई 6

सर्टिफाइड रेंज: 682 किलोमीटर

एक्सईवी 9ई के साथ ही महिंद्रा बीई 6 को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया है। इसमें एक्सईवी 9ई वाले ही बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि इसकी सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर है। इसके हाइलाइट फीचर में मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, लाइटिंग पेटर्न के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ और एडीएएस शामिल है। महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

किआ ईवी 6 फेसलिफ्ट

सर्टिफाइड रेंज: 650 किलोमीटर तक

ऑटो एक्सपो में किआ ईवी6 फेसलिफ्ट को शोकेस किया गया है और इसी दौरान कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि इसे भारत में मार्च तक लॉन्च किया जाएगा। इसके डिजाइन अपडेट में नई एलईडी डीआरएल और हेडलाइट सेटअप शामिल है, जबकि केबिन में नया स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल डिस्प्ले दी गई है। 2025 ईवी6 में 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 325पीएस/605एनएम पावर आउटपुट वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

यह भी पढ़ें: एमजी मैजेस्टर फोटो गैलरी: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की गई इस फुल साइज एसयूवी पर डालिए एक नजर

स्काडा विजन 7एस कॉन्सेप्ट

सर्टिफाइड रेंज: 600 किलोमीटर तक

स्कोडा ने ग्लोबल डेब्यू के करीब तीन साल बाद विजन 7एस कॉन्सेप्ट को भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। इसे कंपनी की नई डिजाइन थीम दी गई है। विजन 7एस कॉन्सेप्ट मे 89 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक है।

स्कोडा एलरोक

सर्टिफाइड रेंज: 581 किलोमीटर तक

स्कोडा ने एलरोक इलेक्ट्रिक एसयूवी का 2025 ऑटो एक्सपो में इंडिया डेब्यू किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें तीन बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 581 किलोमीटर तक है। इसके हाइलाइट फीचर में 13-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, और एडीएएस शामिल है। अगर स्कोडा एलरोक कार को भारत में लॉन्च करती है तो यहां इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला किआ ईवी6, हुंडई आयनिक 5, और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।

बीवाईडी सीलियन 7

सर्टिफाइड रेंज: 567 किलोमीटर

सीलियन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा उठाने के साथ ही बीवाईडी ने यह भी कंफर्म किया है कि भारत में इसे मार्च की शुरूआत तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। बीवाईडी सीलियन 7 ईवी में 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ सिंगल इलेक्टिरक मोटर और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलेगा। सिंगल मोटर का पावर आउटपुट 313 पीएस/380 एनएम है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 567 किलोमीटर है, जबकि ड्यूल मोटर का पावर आउटपुट 530 पीएस/690 एनएम है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 542 किलोमीटर है।

एमजी साइबरस्टर

सर्टिफाइड रेंज: 443 किलोमीटर

एमजी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में साइबरस्टर से पर्दा उठाया है और इसकी कीमत की घोषणा जल्द होगी। यह एक इलेक्ट्रिक टू-डोर कनवर्टिबल कार है जिसे भारत में एमजी की सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। एमजी साइबरस्टर में 20 इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि केबिन में 4-स्क्रीन सेटअप, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, और पावर्ड सीटें दी गई है। इसमें 510 पीएस/725 एनएम ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसे 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 443 किलोमीटर तक है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई6 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हुई शोकेस

एमजी एम9

सर्टिफाइड रेंज: 430 किलोमीटर

एमजी ने एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार से 2025 ऑटो एक्सपो में पर्दा उठाया है। इससे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में इसे मीफा 9 नाम से शोकेस किया गया था और भारत में इसे भी एमजी सिलेक्ट डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। एमजी एम9 कार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में मिलेगी। इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 430 किलोमीटर है। इसके हाइलाइट फीचर में पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, 12-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, और एडीएएस जैसे फीचर्स शामिल है।

विनफास्ट वीएफ3

सर्टिफाइड रेंज: 215 किलोमीटर

विनफास्ट ने अपने पूरे ईवी पोर्टफोलियो से 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो से पर्दा उठाया है जिसकी शुरूआत वीएफ3 से हुई। ये एक 2 डोर स्मॉल एसयूवी है जिसका लॉन्च के बाद मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। वीएफ 3 में 41 पीएस की पावर और 110 एनएम के पावर और टॉर्क वाली रियर व्हील ड्राइव सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी दावाकृत रेंज 215 किलोमीटर है। इस कार में 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,मैनुअल एसी,फ्रंट पावर्ड विंडोज,एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

विनफास्ट वीएफ 6

सर्टिफाइड रेंज: 410 किलोमीटर

विनफास्ट वीएफ 6 एक 2 रो इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी कीमत 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसमें दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं जो 59.6 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक से पेयर्ड है और इसकी दावाकृत रेंज 410 किलोमीटर है। इसमें 12.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वीएफ 6 संभवतः सितंबर 2025 तक भारत में लॉन्च की जा सकती है।

विनफास्ट वीएफ 7

सर्टिफाइड रेंज: 450 किलोमीटर

विनफास्ट वीएफ 7 कंपनी की वीएफ 6 से बड़ी एसयूवी है और इसकी लंबाई 4545 मिलीमीटर है और व्हीलबेस 2840 मिलीमीटर है। इसे कंपनी के लाइनअप में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी कैटेगरी में रखा जाएगा जिसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है । इंटरनेशनल मार्केट में वीएफ 7 फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन में उपलब्ध है और इसके इंडियन मॉडल की डीटेल्स जल्द सामने आएगी। इसमें 75.3 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 450 किलोमीटर तक की है।

विनफास्ट वीएफ 8

सर्टिफाइड रेंज: 480 किलोमीटर

विनफास्ट वीएफ 8 कंपनी की एक और 2 रो 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो यदि भारत में लॉन्च हुई तो वोल्वो ईएक्स40 को कड़ी टक्कर देगी। इंटरनेशनल मार्केट में ये 87.7 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक में उपलब्ध है जिसके साथ 353 पीएस और 408 पीएस पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिए गए हैं। वीएफ 8 एसयूवी में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट एवं रियर सीट्स, 11 एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं ।

विनफास्ट वीएफ ई34

सर्टिफाइड रेंज: 277 किलोमीटर

वीएफ ई34 विनफास्ट की 20 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार हो सकती है जिसे भारत में लॉन्च किए जाने का कंफर्मेशन अभी नहीं आया है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया गया है जो 150 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और ये 41.9 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक से पेयर्ड है और इसकी रेंज 277 किलोमीटर है। वीएफ ई34 में 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

विनफास्ट वीएफ वाइल्ड पिकअप कॉन्सेप्ट

सर्टिफाइड रेंज: घोषणा होनी बाकी

विनफास्ट ने एक ऑल इलेक्ट्रिक पिकअप कॉन्सेप्ट से भी पर्दा उठाया है जिसे वीएफ वाइल्ड नाम दिया गया है। यदि ये भारत में लॉन्च होता है तो ये टोयोटा हाइलक्स का इलेक्ट्रिक विकल्प बनेगा और इसमें फ्लेक्सिबल लोड बैड भी दिया गया है जिससे इसमें सामान ले जाने की कैपेसिटी ज्यादा हो जाती है। विनफास्ट ने इसमें दिए जाने वाले पावरट्रेन और फीचर्स से पर्दा नहीं उठाया है और इस साल के आखिरी तक इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ सकता है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 लॉन्ग व्हील बेस

सर्टिफाइड रेंज: 531 किलोमीटर

बीएमडब्ल्यू ने भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में आईएक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें 66.4 केडब्लयूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी रेंज 531 किलोमीटर है। ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स के अलावा आईएक्स1 का डिजाइन एक्स1 के आईसीई पावर्ड वर्जन जैसा ही है और इसमें 10.7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और एक पार्क असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पोर्श मकैन ईवी

सर्टिफाइड रेंज: 590 किलोमीटर

पोर्श ने मकैन इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया है। भारत में ये कार तीन वेरिएंट्स: आरडब्ल्यूडी,4एस और टर्बो में पेश किया गया है। मकैन ईवी के टॉप वेरिएंट में 95 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जो 639 पीएस और 1130 एनएम का पावर और टॉर्क जनरेट करने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी दावाकृत रेंज 762 किलोमीटर है। ये 3.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ लेती है। इस पोर्श इलेक्ट्रिक कार में 10.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.6-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट-रो पैसेंजर के लिए 10.9-इंच की एडिशनल डिस्प्ले, 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पोर्श टायकन

सर्टिफाइड रेंज: 630 किलोमीटर

2025 ऑटो एक्सपो में पोर्श का दूसरा ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल टायकन भी शोकेस किया गया है। भारत में ये 4एस और टर्बो वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 1.89 करोड़ रुपये से लेकर 2.53 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और पोर्श ने इसमें 105 केडब्ल्यूएच तक के बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है। टायकन के टॉप वेरिएंट में 884 पीएस और 890 एनएम की पावर और टॉर्क देने वाली ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है और ये कार 2.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसमें 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेशन और मेमोरी फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मर्सिडीज बेंज जी क्लास इलेक्ट्रिक

सर्टिफाइड रेंज: 455 किलोमीटर

भारत में ऑल इलेक्ट्रिक जी 580 को लॉन्च करने के बाद मर्सिडीज बेंज ने इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया है। ये कंपनी की जी वैगन का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसमें 116 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और चार इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 587 पीएस और 1164 एनएम है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर तक है। जी 580 की कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये 4.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस मर्सिडीज इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच डिस्प्ले, एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस एसयूवी नाइट सी​रीज

सर्टिफाइड रेंज: 600 किलोमीटर

2024 की तिसरी तिमाही में मर्सिडीज ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने 2025 ऑटो एक्सपो में इसके नाइट सीरीज वेरिएंट से पर्दा उठाया है। स्टैंडर्ड मेबैक ईक्यूएस के कंपेरिजन में इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक स्टाइल एलिमेंट् के साथ मेबैक स्टाइल दी गई है। इसमें 118 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 658पीएस/950एनएम ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।

Share via

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

M
mukul dalal
Jan 20, 2025, 10:51:34 PM

Lovely waiting 4r it

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत