एमजी मैजेस्टर फोटो गैलरी: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस की गई इस फुल साइज एसयूवी पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 18, 2025 07:08 pm । भानु । एमजी majestor
- 414 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर इंडिया ने मैजेस्टर फुल साइज एसयूवी से पर्दा उठा दिया है जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी के लाइनअप में मैजेस्टर भी ग्लोस्टर के एसयूवी के बराबर ही पोजिशन की जाएगी। मगर अपमार्केट स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एमजी मैजेस्टर लुक अलग है जिससे ये काफी अलग नजर आती है।
फिलहाल मैजेस्टर के एक्सटीरियर से ही पर्दा उठाया गया है और इसकी इमेज गैलरी पर आगे डालिए एक नजर:
एमजी मैजेस्टर: एक्सटीरियर डिजाइन
फ्रंट
एमजी मैजेस्टर में रेक्टेंगुलर ग्रिल दी गई है जो इसके पूरे फ्रंट को ही कवर कर रही है। इसके दोनों छोर पर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और बंपर के लोअर पोर्शन पर एलईडी हेडलाइट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें सिल्वर स्किड प्लेट और ब्लैक क्लैडिंग भी दी गई है जिससे इसके फ्रंट को एक दमदार लुक मिल रहा है और ये काफी धांसू एसयूवी नजर आ रही है।
साइड
मैजेस्टर के साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां से ये करीब करीब ग्लोस्टर जैसी ही नजर आ रही है जिसपर ये बेस्ड है। इसमें भारी भरकम बॉडी क्लैडिंग दी गई है और बड़े से व्हील आर्क में 19 इंच के अलॉय व्हील्स को फिट किया गया है जिससे इसे एक अलग सा डिजाइन मिल रहा है।
रियर
मॉर्डन कारों की तरह मैजेस्टर में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसकी ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक ट्रिम पर बोल्ड अक्षरों में 'मॉरिस गैराज' की बैजिंग दी गई है। इसके रियर बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट और ड्युअल एग्जॉस्ट आउटलेट्स दिए गए हैं जिससे इसे एक स्पोर्टी लुक मिल रहा है।
एमजी मैजेस्टर: इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
मैजेस्टर के इंटीरियर से तो फिलहाल पदा्र नहीं उठाया गया है और ना ही हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला है। मगर स्पाय शॉट्स को देखें तों इसके केबिन में बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे नए फीचर्स नजर आएंगे। इस कार को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।
इसके अलावा एमजी मैजेस्टर में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए कई जोन, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एक ब्रांडेड साउंड सिस्टम और एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल -2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
एमजी मैजेस्टर: संभावित पावरट्रेन ऑप्शंस
एमजी मैजेस्टर में ग्लोस्टर एसयूवी वाले पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। ग्लोस्टर एसयूवी में 161 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल और 216 पीएस पावरफुल 2 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसका कम पावरफुल वर्जन रियर व्हील ड्राइव सेटअप मे उपलब्ध है जबकि पावरफुल ट्विन टर्बो डीजल इंजन 4 व्हील ड्राइव सेटअप में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
एमजी मैजेस्टर: संभावित कीमत और कंपेरिजन
ग्लोस्टर के मुकाबले मैजेस्टर एसयूवी की कीमत ज्यादा हो सकती है। एमजी ग्लोस्टर कार की कीमत 39.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर,स्कोडा कोडिएक और जीप मेरेडियन से है।