2025 वोल्वो एक्ससी90 भारत में लॉन्च, कीमत 1.03 करोड़ रुपये
नई एक्ससी90 एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है
- एक्सटीरियर हाइलाइट में नई हेडलाइट डिजाइन, ज्यादा मॉडर्न एलईडी डीआरएल और नए 21-इंच अलॉय व्हील शामिल है।
- केबिन में एक बड़ी फ्री-स्टेंडिंग 11.2-इंच टचस्क्रीन और 7 सीटें दी गई है।
- अन्य फीचर में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ 4-जोन ऑटो एसी, और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
- सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
2025 वोल्वो एक्ससी90 भारत में लॉन्च हो गई है जिसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है, जो पुराने मॉडल से 2 लाख रुपये ज्यादा है। यह एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ डिजाइन अपडेट दिए गए हैं और पहले वाला माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है।
यहां देखिए नई वोल्वो एक्ससी90 में क्या कुछ खास मिलता है:
एक्सटीरियर
2025 वोल्वो एक्ससी90 में पतले एलईडी हेडलाइट के साथ नई थोर के हैमर शेप वाली एलईडी डीआरएल दी गई है जो इसे ज्यादा मॉडर्न लुक देती है। इसकी ग्रिल में नई स्लेंटेड लाइन डिजाइन एलिमेंट क्रोम फिनिश में दिए गए हैं। इसके आगे वाले बंपर को भी री-डिजाइन किया गया है जो एसयूवी को अग्रेसिव और शानदार लुक देता है।
नई एक्ससी90 के साइड प्रोफाइल में ड्यूल-टोन 21-इंच अलॉय व्हील, दरवाजों पर सिल्वर क्लेडिंग, और विंडो पर क्रोम बैजल दिए गए हैं। इसमें सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है।
नई वोल्वो कार में नई टेल लाइट डिजाइन, एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और टेलगेट पर वोल्वो नाम की ब्रांडिंग दी गई है।
यह छह कलर: ओनिक्स ब्लैक, क्रिस्टल व्हाइट, डेनिम ब्लू, वेपोर ग्रे, ब्राइट डस्क और नए मलबेरी रेड में उपलब्ध है।
केबिन
एक्सटीरियर की तरह केबिन डिजाइन में भी बड़े बदलाव नहीं हुए हैं और 2025 एक्ससी90 में अब बड़ी फ्री-स्टेंडिंग टचसक्रीन और इसके दोनों तरफ लंबे एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसके स्टीयरिंग व्हील को भी री-डिजाइन किया गया है और नीचे वाले स्पोक पर नया ग्लोसी-ब्लैक एलिमेंट दिया गया है। इसमें पहले की तरह डैशबोर्ड के ऊपर स्पीकर और प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की तरह 7 सीटर लेआउट दिया गया है।
फीचर और सेफ्टी
वोल्वो एक्ससी90 में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह काफी सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें एक 11.2-इंच फ्रीस्टेंडिंग टचस्क्रीन, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और 19-स्पीकर बोअर एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम शामिल है। इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड सीटें भी दी गई है। इसमें कलर हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और सेकंड व थर्ड रो पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स के साथ फोर-जोन ऑटो एसी भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो पार्क असिस्ट, और कुछ लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं जिनमें लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल है।
इंजन
2025 वोल्वो एक्ससी90 में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड के साथ |
पावर |
250 पीएस |
टॉर्क |
360 एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
कंपेरिजन
2025 वोल्वो एक्ससी90 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 और लेक्सस आरएक्स से है।