Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 टाटा अल्ट्रोज की कुछ डीलरशिप पर अनऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: मई 15, 2025 06:00 pm । सोनू
60 Views

2025 टाटा अल्ट्रोज को 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह पांच वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंलिश्ड एस और अकंलिश्ड प्लस एस में मिलेगी

हाल ही में 2025 टाटा अल्ट्रोज से पर्दा उठा है और ये प्रीमियम हैचबैक कार पांच वेरिएंट: स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंलिश्ड एस और अकंलिश्ड प्लस एस में मिलेगी। भारत में इसे 22 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। अभी इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन कुछ डीलरशिप ने लॉन्च से पहले इसकी अनऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अगर आप टाटा अल्ट्रोज 2025 मॉडल में दिलचस्पी रखते हैं और इसे लेने की सोच रहे हैं तो यहां हमनें इसके बारे में वो सबकुछ बताया है जो आपको जानना चाहिए।

2025 टाटा अल्ट्रोज: एक्सटीरियर

2025 टाटा अल्ट्रोज का डिजाइन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तुलना में अपडेट किया गया है। इसमें नई ड्यूल-पोड एलईडी हेडलाइट, आईब्रो-शेप एलईडी डीआरएल और पिक्सल जैसे एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। इसमें आगे और पीछे वाले बंपर पर ब्लैक फिनिश दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं।

हालांकि व्हील का साइज पहले की तरह 16-इंच है, लेकिन इसमें नई 5-स्पोक ड्यूल-टोन डिजाइन दी गई है। अन्य बड़े अपडेट में आगे वाले दरवाजों पर इल्लुमिनेशन के साथ फ्लश-टाइप हैंडल शामिल है, जबकि पीछे वाले डोर हैंडल अभी भी सी-पिलर पर पोजिशन किए गए हैं।

2025 अल्ट्रोज में अन्य अपडेट के तौर पर नई एलईडी टेल लाइट दी गई है जो एक लाइट बार से आपस में कनेक्टेड है।

यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में मिलेंगे पांच कलर ऑप्शन, तस्वीरों के जरिए डालिए इन पर एक नजर

2025 टाटा अल्ट्रोज: केबिन

केबिन डिजाइन को भी अपडेट किया गया है और इसमें मॉडर्न डैशबोर्ड डिजाइन के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और इस पर इल्लुमिनेटेड लोगो दिया गया है। इसमें पुराने मॉडल वाली 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि 2025 अल्ट्रोज में एक नई 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो एक सेगमेंट.फर्स्ट फीचर है। इसमें नया टच-बेस्ड एसी कंट्रोल पेनल भी दिया गया है। सीट पर नई बैज अपहोल्स्ट्री चढ़ी है जो केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम लुक देती है। पीछे वाले सीट आर्मरेस्ट पर अब दो कपहोल्डर स्लॉट दिए गए हैं जिनका पुराने मॉडल में अभाव है।

2025 टाटा अल्ट्रोज: फीचर और सेफ्टी

2025 टाटा अल्ट्रोज की फीचर लिस्ट में दो 10.25-इंच स्क्रीन, एक सिंगल-पैन सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल है।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 टाटा अल्ट्रोज के कौनसे वेरिएंट में मिलेंगे कैसे फीचर, जानिए यहां

2025 टाटा अल्ट्रोज: इंजन

नई अल्ट्रोज कार के इंजन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

1.5-लीटर डीजल

पावर

88 पीएस

73.5 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

103 एनएम

200 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड डीसीटी*

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांमिशन

2025 टाटा अल्ट्रोज: संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2025 टाटा अल्ट्रोज 22 मई 2025 को लॉन्च होगी और इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा, मारुति बलेनो और हुंडई आई20 से रहेगा।

यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

Share via

टाटा अल्ट्रोज़ 2025 पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत