2024 निसान एक्स-ट्रेल में मिलेंगे ये तीन कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
नई निसान एक्स-ट्रेल पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैंपेन सिल्वर कलर में मिलेगी
-
नई निसान एक्स-ट्रेल भारत में कंपनी की फ्लैगशिप कार होगी।
-
यह तीन मोनोटोन कलरः पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक, और शैंपेन सिल्वर में मिलेगी।
-
इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जाएंगे।
-
इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा।
-
इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी से पर्दा उठ चुका है और इसकी प्राइस का खुलासा आने वाले महीने में किया जाएगा। भारत में यह निसान की फ्लैगशिप एसयूवी कार होगी। चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल तीन कलर ऑप्शन में मिलेगी। अगर आप इस एसयूवी गाड़ी को घर लाने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए यह कौनसे कलर में मिलेगी:
कलर ऑप्शन
-
पर्ल व्हाइट
-
डायमंड ब्लैक
-
शैंपेन सिल्वर
2024 एक्स-ट्रेल केवल तीन मोनोटोन कलर ऑप्शन में मिलेगी।
फीचर और सेफ्टी
निसान एक्स ट्रेल एसयूवी में 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 निसान एक्स-ट्रेल केवल एक इंजन में मिलेगी, जिसके साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसे केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
163 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
सीवीटी |
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
चौथी जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन, स्कोडा कोडिएक, और एमजी ग्लोस्टर से होगा।