• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल की कुछ डीलरशिप्स पर ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू,अगस्त में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 22, 2024 07:11 pm । भानुनिसान एक्स-ट्रेल

  • 917 Views
  • Write a कमेंट

2024 Nissan X-Trail unofficial bookings open

पिछले एक दशक से इंडियन मार्केट से गायब रही निसान एक्स-ट्रेल जल्द ही यहां वापसी करेगी जिसका जनरेशन 4 मॉडल यहां लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके इंडियन वर्जन से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। अब ये बात भी कंफर्म हुई है कुछ निसान ​डीलरशिप्स पर इसकी ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसे 1 अगस्त 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

कुछ ऐसा है इसका डिजाइन

2024 Nissan X-Trail front

2024 इंडियन एक्स-ट्रेल के लुक्स इसके ग्लोबल मॉडल जैसे ही है जिसमें स्प्ल्टि डिजाइन वाली हेडलाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम सराउंड्स के साथ वी शेप्ड ग्रिल दी गई है जिसमें क्रोम भी दी गई है। निसान से इस फुल साइज एसयूवी में 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसमें चारों ओर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसके रियर में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स,'निसान' और 'एक्स-ट्रेल' की बैजिंग और दमदार स्किड प्लेट्स दी गई है। 

केबिन और फीचर्स 

2024 Nissan X-Trail cabin

निसान ने जनरेशन 4 एक्स-ट्रेल के इंडियन वर्जन में ऑल ब्लैक केबिन थीम और फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी है। इसकी फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्ज, पेडल शिफ्टर, और सेकंड रो सीट के लिए स्लाइडिंग और रिक्लाइन जैसे फीचर भी मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

भारत आने वाली निसान एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

2024 निसान एक्स-ट्रेल

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

163 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

इंजन के साथ इसमें सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल भी दिया गया है।साथ ही इसमें 12 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। 

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

2024 Nissan X-Trail rear

नई निसान एक्स-ट्रेल को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक, और जीप मेरिडियन से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience