2024 मारुति डिजायर 11 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
मारुति डिजायर न्यू मॉडल का डिजाइन एकदम नया होगा और इसमें अपडेट इंटीरियर, कई नए फीचर और नया 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा
2024 मारुति डिजायर में नई ग्रिल, पतली हेडलाइट और टेललाइट, और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
इंटीरियर में ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन कलर थीम दी जा सकती है।
इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस फोन चार्जर और 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं।
इस सेडान कार में 360-डिग्री कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इसमें स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
नई मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
जल्द मारुति डिजायर को नया जनरेशन अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है, जिसके अनुसार इसे 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। 2024 मारुति डिजायर को ना केवल नया डिजाइन अपडेट मिलेगा, बल्कि इसका इंटीरियर भी नया होगा। इस अपकमिंग कार में नई स्विफ्ट हैचबैक कार वाला जेड-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। न्यू जनरेशन डिजायर में क्या कुछ खास मिलेगा जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
लीक हुए स्पाय शॉट्स के अनुसार, स्विफ्ट से अलग दिखाने के लिए न्यू जनरेशन डिजायर कार की डिजाइन में कई बदलाव किए जाएंगे। एक्सटीरियर पर इसमें क्रोम स्लेट्स के साथ बड़ी ग्रिल, पतली हेडलाइटें और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसमें नई डिजाइन की टेललाइट दी जा सकती है, जिसमें कई मॉडर्न एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स लगे हो सकते हैं।
केबिन व फीचर
अनुमान है कि इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 2024 डिजायर कार में सिंगल-पेन सनरूफ फीचर भी दिया जा सकता है, और इस फीचर वाली यह सेगमेंट की पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान कार होगी। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
नई मारुति डिजायर में स्विफ्ट 2024 मॉडल वाला नया ज़ेड-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड-सीरीज पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
अनुमान है कि कंपनी भविष्य में इस अपकमिंग कार में सीएनजी का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
प्राइस व कंपेरिजन
2024 मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगॉर और होंडा अमेज जैसी सबकॉम्पेक्ट सेडान कार से रहेगा।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस
मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें
It's 100 percent truth because am eagerly waiting for the car only