2024 मारुति डिजायर भारत में कल होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या मिलेगा खास
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर में नई डिज़ाइन के अलावा नया पेट्रोल इंजन और कई दमदार फीचर मिलेंगे
मारुति की पॉपुलर सब-4 मीटर सेडान डिजायर का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में कल लॉन्च होने जा रहा है। यह गाड़ी पहले बिना कवर के कैमरे में भी कैद हो चुकी है जिससे इस बात का अंदाजा लग चुका है कि इसमें चौथी जनरेशन स्विफ्ट के मुकाबले नई स्टाइलिंग मिलेगी। कंपनी ने इस नई सेडान कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। न्यू जनरेशन डिजायर में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे आगे:
2024 मारुति डिजायर एक्सटीरियर डिजाइन
सामने आई तस्वीरों के अनुसार, आगे की तरफ इसमें हॉरिजोंटल स्लैट्स के साथ बड़ी ग्रिल और स्लिम एलईडी डीआरएल्स दी जाएंगी जो इसे एकदम फ्रेश लुक देंगी। साइड प्रोफाइल पर इसमें सबसे बड़ा बदलाव नए अलॉय व्हील्स का देखने को मिलेगा। पीछे की तरफ इसमें वाय-शेप्ड एलिमेंट के साथ नई एलईडी टेललाइट दी गई है, जिसे बूट पर दी गई स्लीक क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है।
2024 मारुति डिजायर केबिन
नई मारुति डिजायर का डैशबोर्ड लेआउट स्विफ्ट हैचबैक से काफी मिलता जुलता है, हालांकि इसमें लाइट बेज कलर केबिन थीम अपनाई गई है। इसमें डैशबोर्ड पर वुडन ट्रिम के साथ सेंटर कंसोल पर सिल्वर एक्सेंट दिए गए हैं जो इसे काफी प्रीमियम लुक दे रहे हैं। पुराने वर्जन में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए दिए गए राउंड नॉब को नई डिजायर में टॉगल स्विच से रिप्लेस किया जाएगा।
2024 मारुति डिजायर फीचर
डिजायर न्यू मॉडल में सिंगल पेन सनरूफ मिलेगा। अनुमान है कि इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं।
2024 मारुति डिजायर इंजन स्पेसिफिकेशन
2024 मारुति डिजायर कार में नया जेड सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। अनुमान है कि कंपनी भविष्य में इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
2024 मारुति डिजायर प्राइस व कंपेरिजन
नई मारुति डिजायर की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला 2025 होंडा अमेज, टाटा टिगोर, और हुंडई ऑरा से रहेगा।