Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति डिजायर ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई पास, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पहली मारुति कार बनी

प्रकाशित: नवंबर 08, 2024 04:53 pm । स्तुतिमारुति डिजायर

नई मारुति डिजायर की बॉडीशेल इंटिग्रिटी और फुटवेल एरिया ‘स्थिर’ बताया गया है

  • 2024 मारुति डिजायर को वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है।

  • नई मारुति डिजायर को एडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन टेस्ट में 34 में से 31.24 पॉइंट मिले हैं।

  • चाइल्ड प्रोटेक्शन टेस्ट में इसे 49 में से 39.20 अंक मिले हैं।

  • इसमें 6 एयरबैग, ईएससी और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

  • नई मारुति डिजायर कार को 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

  • इस गाड़ी की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

2024 मारुति डिजायर ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली मारुति की पहली कार बन गई है। न्यू डिजायर को क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन के मामले में 34 में से 31.24 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन को लेकर 49 में से 39.20 स्कोर हासिल किया है। इस सेडान कार को वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यहां देखें नई मारुति डिजायर के क्रैश टेस्ट के परिणाम:

वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

फ्रंट ऑफसेट डीफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 13.239 पॉइंट

साइड मूवेबल डीफॉरमेबल बैरियर टेस्ट : 16 पॉइंट

फ्रंटल इम्पेक्ट टेस्ट में ड्राइवर की छाती के प्रोटेक्शन को 'मार्जिनल' करार दिया गया है, जबकि पैसेंजर की छाती का प्रोटेक्शन 'पर्याप्त' बताया गया है। वहीं, ड्राइवर और पैसेंजर के घुटने और सिर के प्रोटेक्शन को 'अच्छा' बताया गया है, जबकि जांघ के प्रोटेक्शन को 'पर्याप्त' करार दिया गया है। इसका फुटवेल एरिया और बॉडीशेल इंटीग्रिटी 'स्थिर' बताई गई है।

साइड इम्पेक्ट टेस्ट में सिर, छाती, पेट और पेल्विस के हिस्से को 'अच्छा' प्रोटेक्शन मिला। जबकि, साइड पोल इम्पेक्ट टेस्ट में ड्राइवर के सिर, पेट और पेल्विस के हिस्से को 'अच्छा' बताया गया है, जबकि छाती को 'मार्जिनल' प्रोटेक्शन मिला।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

चाइल्ड सेफ्टी प्रोटेक्शन

फ्रंटल इम्पेक्ट टेस्ट

फ्रंटल इम्पेक्ट टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी को आगे की तरफ फेस करके बैठाया गया, जिसमें सिर और गर्दन के हिस्से को पूरा प्रोटेक्शन मिला, लेकिन आगे से हुए टेस्ट में गर्दन के हिस्से को सीमित प्रोटेक्शन मिला।

क्रैश टेस्ट के दौरान 18 महीने के बच्चे की डमी को सीट पर पीछे की तरफ फेस करके इंस्टॉल किया गया था जिसमें सिर के हिस्से को पूरा प्रोटेक्शन मिला।

साइड इम्पेक्ट टेस्ट (50 किमी/घंटे)

साइड इम्पेक्ट टेस्ट के दौरान दोनों डमी के चाइल्ड रेस्ट्रेन्ट सिस्टम ने पूरा प्रोटेक्शन दिया।

2024 मारुति डिजायर : सेफ्टी फीचर

2024 मारुति डिजायर सेडान में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर बेस वेरिएंट एलएक्सआई से मिलने शुरू हो जाते हैं। इस वेरिएंट में रियर डिफॉगर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट में टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

2024 मारुति डिजायर : प्राइस व कंपेरिजन

2024 मारुति डिजायर को 11 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 6.70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन 2025 होंडा अमेज, टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा जैसी सबकॉम्पेक्ट सेडान कार से रहेगा।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति डिजायर पर अपना कमेंट लिखें

D
dilkhush meena
Nov 9, 2024, 8:00:10 AM

When this swift dzire hits any bike car or truck then it will be known whether it is 5 star or 0 star, if an accident happens then the speed is not less than 40-50 kmph

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.54 - 9.11 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 9.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.07 - 17.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत