Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 किया सोनेट की फोटो हुई लीकः पहले से काफी स्टाइलिश नजर आ रही है ये एसयूवी कार, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 07, 2023 06:20 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • नई किया सोनेट की फ्रंट की तस्वीर लीक हुई है।

  • इसमें नई ग्रिल, नया लाइटिंग सेटअप और नया बंपर दिया गया है।

  • इसमें डिजिटल ड्राइवर और एडीएएस जैसे फीचर अपडेट दिए जाएंगे।

  • इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन डीजल इंजन के साथ नया ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जाएगा।

  • 2024 सोनेट अलगे साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और इसकी कीमत पहले से ज्यादा हो सकती है।

नई किया सोनेट से भारत में 14 दिसंबर को पर्दा उठने जा रहा है। हाल ही में जारी हुए ऑफिशियल टीजर से इसके नए डिजाइन और फीचर का खुलासा हो चुका है, वहीं ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों से भी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी है। अब नई सोनेट की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें इसके फ्रंट प्रोफाइल की साफ झलक देखने को मिली है।

कैसा है नया लुक?

किया सोनेट को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और ये शुरुआत से ही प्रीमियम सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जबकि इसका फेसलिफ्ट वर्जन और भी ज्यादा शार्प व स्पोर्टी लग रहा है। 2024 सोनेट में आगे की तरफ नई ग्रिल, नया बंपर और फैंग-शेप डीआरएल के साथ नई हेडलाइटें दी गई है। इसकी फ्रंट स्किड प्लेट को भी स्पोर्टी शेप दिया गया है और इसके एयर डैम डिजाइन में हेक्सागोनल शेप दिया गया है।

नई सोनेट के पीछे वाले हिस्से की झलक ऑफिशियल टीजर में सामने आई थी, जिसमें इसमें नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिखे थे, जिन्हें किया सेल्टोस फेसलिफ्ट की तरह वर्टिकल पोजिशन में रखा गया था। राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, लेकिन अभी भी ये 16 इंच के लग रहे हैं।

केबिन और फीचर अपडेट

हाल ही में जारी हुए टीजर से कंफर्म हो चुका है कि 2024 सोनेट में फीचर अपडेट के तौर पर 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी, साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा फीचर मिलने की भी संभावनाएं हैं।

इसके केबिन में पहले की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना जारी रहेगा, हालांकि इसमें अपडेट के तौर पर नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और नई सीट अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस, छह एयरबैग (अब स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत में 2024 में लॉन्च होंगी ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट

इंजन और ट्रांसमिशन

2024 किआ सोनेट में पहले वाले तीन इंजन ऑप्शन मिलेंगे, लेकिन इसके ट्रांसमिशन में कुछ बदलाव किया जाएगा। यहां देखिए इसकी टेक्निकल डिटेल्सः

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी/ 6-स्पीड एटी

संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

नई किया सोनेट को भारत में 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस नए फीचर शामिल से काफी ज्यादा हो सकती है। 2024 सोनेट कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिन्द्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 490 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत