• English
  • Login / Register

2024 किआ कार्निवल और किआ ईवी9 भारत में 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 13, 2024 11:03 am । सोनूकिया कार्निवल

  • 427 Views
  • Write a कमेंट

किआ कार्निवल भारत में फिर से वापसी कर रही है जबकि ईवी9 एक नया मॉडल है

Kia Carnival and Kia EV9 to be launched on October 3

किआ मोटर्स ने 2023 के आखिर में कहा था कि वह 2024 तक तीन कार उतारेगी। हालांकि फेसलिफ्ट किआ सोनेट को 2024 की शुरुआत में ही लॉन्च कर दिया गया था, अब कंपनी ने कहा है कि नई जनरेशन किआ कार्निवल और किआ ईवी9 भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी। इन दोनों अपकमिंग कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगेः

2024 किआ कार्निवल

2024 Kia Carnival front

किआ कार्निवल भारत के कार बाजार में कोई नया प्रोडक्ट नहीं है। किआ ने भारत में इस प्रीमियम एमपीवी को 2020 में पहली बार उतारा था और बाद में 2023 में इसे बंद कर दिया गया। हालांकि अब यह एमपीवी कार फिर से भारत में वापसी करेगी, और इस बार इसका चौथा जनरेशन अवतार उतारा जाएगा।

2024 Kia Carnival interiors

इसमें 12.3-इचं ड्यूल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड सीटें, और 3-जोन एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

इसमें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल वाला 3.5-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन (287 पीएस/353 एनएम) या 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन (242 पीएस/367 एनएम) दिया जा सकता है। वहीं भारत में बंद हो चुकी कार्निवल में 2.2-लीटर डीजल इंजन (200 पीएस/440 एनएम) दिया गया था, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

किआ ईवी9

Kia EV9 front

किआ ईवी9 भारत में किआ मोटर्स की ईवी6 के बाद दूसरी और ज्यादा प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा था, ईवी9 में 76.1 केडब्ल्यूएच और 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की चॉइस दी गई है, और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 541 किलोमीटर से ज्यादा बताई गई है।

Kia EV9 interiors

किआ कार्निवल की तरह ईवी9 में भी 12.3-इंच ड्यूल-स्क्रीन सेटअप (एक ड्राइवर डिस्प्ले और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, और सेकंड रो सीटों के लिए रिक्लाइनिंग व स्विेलिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 किआ कार्निवल की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा महंगी और प्रीमियम विकल्प, जबकि टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम जैसी लग्जरी एमपीवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

किआ ईवी9 की कीमत करीब 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स, और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

आपको क्या लगता है कि 2024 किआ कार्निवल और किआ ईवी9 की कीमत कितनी रखनी चाहिए? हमें कमेंट में बताइए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience