इसुजु वी-क्रॉस का अपडेट मॉडल भारत में लॉन्चः कीमत 21.20 लाख रुपये से शुरू, नए सेफ्टी फीचर हुए शामिल
वी-क्रॉस टॉप मॉडल जेड प्रेस्टीज में नए डार्क ग्रे स्टाइल एलिमेंट्स दिए गए हैं, और कुछ नए सेफ्टी फीचर जोड़े गए हैं
इसुजु वी-क्रॉस का 2024 मॉडल लॉन्च हो गया है। इसमें अतिरिक्त डार्क ग्रे स्टाइल एलिमेंट्स और नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इसुजु ने वी-क्रॉस पिकअप की प्राइस लिस्ट भी अपडेट की है, और इसकी कीमत अब 21.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) से शुरू होती है।
प्राइस
वेरिएंट |
पुरानी प्राइस |
नई प्राइस |
अंतर |
हाई-लेंडर 4X2 एमटी |
19.49 लाख रुपये |
21.20 लाख रुपये |
+ 1.71 लाख रुपये |
जेड 4X2 एटी |
22.07 लाख रुपये |
25.52 लाख रुपये |
+ 3.45 लाख रुपये |
जेड 4X4 एटी |
23.49 लाख रुपये |
25.80 लाख रुपये |
+ 2.33 लाख रुपये |
जेड प्रेस्टीज 4X4 एमटी |
- |
26.92 लाख रुपये |
- |
जेड प्रेस्टीज 4X4 एमटी |
26.99 लाख रुपये |
30.96 लाख रुपये |
+ 3.99 लाख रुपये |
सभी कीमत एक्स-शोरूम चेन्नई के अनुसार है।
नए स्टाइल एलिमेंट्स
वी-क्रॉस टॉप मॉडल जेड प्रेस्टीज में अतिरिक्त डार्क ग्रे एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। यह डार्क ग्रे फिनिश इसकी फ्रंट ग्रिल और नए फ्रंट बंपर गार्ड पर दी गई है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें डार्क ग्रे रूफ रेल्स और व्हील आर्क क्लेडिंग दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें भी 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं लेकिन इन्हें नई मैट ब्लैक फिनिश दी गई है।
नए सेफ्टी फीचर हुए शामिल
अपडेट इसुजु वी-क्रॉस के सभी मैनुअल वेरिएंट्स में अब ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा 2024 वी-क्रॉस पिकअप में अब लोड सेंसर के साथ सभी सीट के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर फीचर भी दिया गया है।
इसमें छह एयरबैग, और रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर पहले की तरह मिलना जारी है।
रियर सीट पहले से ज्यादा कंफर्टेबल
इसुजु ने वी-क्रॉस की रियर सीट को ज्यादा कंफर्टेबल बनाया है और इसके लिए इसमें रियर सीट पैसेंजर के लिए ज्यादा झुका हुआ बेकरेस्ट दिया गया है। इसे वी-क्रॉस के सभी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है।
अन्य फीचर
इसुजु वी-क्रॉस में पहले वाले ही फीचर दिए गए हैं। इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक एसी, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं। इस पिकअप में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, और ड्राइवर साइड ऑटो-डाउन फंक्शन के साथ सभी पावर विंडो दी गई है।
इंजन और ट्रांसमिशन
इसुजु वी-क्रॉस में पहले वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.9-लीटर डीजल |
पावर |
163 पीएस |
टॉर्क |
360 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
वी-क्रॉस को 2-व्हील-ड्राइव और 4-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन में चुना जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स अब इसके टॉप मॉडल जेड प्रेस्टीज में भी दिया गया है।
कंपेरिजन
इसुजु वी-क्रॉस को टोयोटा हाइलक्स से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता हैं।
यह भी देखेंः इसुजु वी-क्रॉस ऑन रोड प्राइस
इसुज़ु वी-क्रॉस पर अपना कमेंट लिखें
Whatever little they sold, with tgis price increase they have made sure they close shop in India.