• English
    • Login / Register

    2024 हुंडई अल्कजार बेस मॉडल vs टॉप मॉडल: तस्वीरों के जरिए जानिए इसके एग्जीक्यूटिव और सिग्नेचर वेरिएंट में कितना है अंतर

    संशोधित: अक्टूबर 04, 2024 04:51 pm | भानु | हुंडई अल्कजार

    • 1.3K Views
    • Write a कमेंट

    2024 Hyundai Alcazar Base vs Top: Explained In Images

    हुंडई अल्कजार एक​ 3 रो एसयूवी है जिसे हाल ही में मिडलाइफ अपडेट दिया गया है। इस अपडेट मिलने के बाद ये ज्यादा मॉर्डन नजर आ रही है बल्कि इसमें अब पहले से ज्यादा फीचर्स भी दिए गए हैं। हुंडई अल्कजार 2024 मॉडल को 4 वेरिएंट्स: एग्जीक्यूटिव,प्रेस्टीज,प्लैटिनम और सिग्नेचर में पेश किया गया है। नई अल्कजार के टॉप वेरिएंट सिग्नेचर के मुकाबले कैसा है इसका बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव? तस्वीरों के जरिए जानिए आगे:

    फ्रंट

    2024 Hyundai Alcazar Executive variant LED headlights and LED DRLs
    Hyundai Alcazar front

    हुंडई अल्कजार का बेस वेरिएंट और फ्रंट वेरिएंट फ्रंट से एक जैसे ही नजर आते हैं। दोनों में ड्युअल बैरल एलईडी हेडलाइट्स,एच शेप्ड एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ग्लॉस ब्लैक ग्रिल और सिल्वर सराउंड के साथ दमदार सा बंपर दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट सिग्नेचर में यहां केवल एक ही अलग सी चीज है और वो है फ्रंट पार्किंग सेंसर।

    साइड

    Hyundai Alcazar side

    साइड प्रोफाइल की बात करें तो दोनों वेरिएंट्स के बीच यहां से कुछ अंतर नजर आता है। अल्कजार के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि अल्कजार सिग्नेचर वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और दोनों का डिजाइन काफी अलग है। इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट में डोर हैंडल्स पर क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं।

    रियर

    2024 Hyundai Alcazar Executive variant rear
    Hyundai Alcazar rear

    दोनों के बैक पोर्शन में भी कुछ समानताएं नजर आती है और यहां से दोनों के बीच अंतर पहचान पाना काफी मुश्किल है। दोनों में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप के साथ सेंटर में 'अल्कजार' लिखा हुआ है। इसके अलावा दोनों के केवल पेट्रोल मॉडल में बूट लिड पर 'टर्बो' की बैजिंग भी दी गई है। साथ ही यहां रूफ स्पॉयलर,ड्युअल टिप एग्जॉस्ट और बंपर पर सिल्वर सराउंडिंग दी गई है।

    इंटीरियर

    2024 Hyundai Alcazar Executive variant cabin
    Hyundai Alcazar dashboard

    एक केबिन ही है जहां से बेस वेरिएंट और टॉप वेरिंट में एक बड़ा अंतर नजर आता हे। हालांकि दोनों वेरिएंट्स में ब्राउन एंड नेवी ब्लू ड्युअल टोन इंटीरियर थीम दी गई है मगर बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जबकि सिग्नेचर वेरिएंट में लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। दोनों वेरिएंट्स के केबिन का लेआउट एक जैसा ही है।

    2024 Hyundai Alcazar Executive variant semi-digital driver display
    Hyundai Alcazar gets level-2 ADAS

    फीचर्स की बात करें तो अल्कजार के बेस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। हालांकि इस वेरिएंट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    दूसरी तरफ इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), वेंटिलेटेड फ्रंट एंड सेकंड रो सीट्स (6-सीटर वेरिएंट), 8-वे पावर्ड फ्रंट सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए बेसिक फीचर्स के साथ ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं।

    2024 Hyundai Alcazar Executive variant second row seats
    Hyundai Alcazar 2nd-row seats

    अल्क​जार के बेस वेरिएंट एग्जीक्यूटिव में 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिया गया है जबकि इसके टॉप वेरिएंट में 6 और 7 सीटर लेआउट का ऑप्शन दिया गया है।

    पावरट्रेन डीटेल्स

    हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

    स्पेसिफिकेशन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    253 एनएम

    250 एनएम

    ट्रांसमिशन

    6-स्पीड मैनुअल,7 स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल,6-स्पीड ऑटोमैटिक

    इन दोनों वेरिएंट्स में किस इंजन गियरबॉक्स का दिया गया है ऑप्शन इसपर डालिए एक नजर:

    वेरिएंट 

    अल्कजार एग्जीक्यूटिव 

    अल्कजार सिग्नेचर

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी 

    1.5-लीटर डीजल मैनुअल

    1.5-लीटर डीजल ऑटोमैटिक

    कीमत और मुकाबला

    2024 हुंडई अल्काजार की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी, और एमजी हेक्टर प्लस से है।

    यह भी देखें: हुंडई अल्काजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience