2023 एमजी हेक्टर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कॉन्सेट से उठा पर्दा, क्या भारत आएगी ये एसयूवी कार?
प्रकाशित: सितंबर 29, 2022 05:42 pm । सोनू
- Write a कमेंट
इसमें नए 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है।
- इंडोनेशिया में वुलिंग अल्माज (एमजी हेस्टर पर बेस्ड) को स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ शोकेस किया गया है।
- स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में नया 2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
- फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर कार में यह स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलने की संभावनाएं नहीं है लेकिन भविष्य में यह इसमें दिया जा सकता है।
वुलिंग मोटर्स ने इंडोनेशिया इलेक्ट्रिक मोटर शो (आईईएमएस) 2022 में अल्माज एसयूवी के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कॉन्सेप्ट वर्जन से पर्दा उठाया है। यह एसयूवी कार एमजी हेक्टर का ही इंडोनेशियन वर्जन है जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं।
अल्माज (हेक्टर) स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में नए 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और एक लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। वर्तमान में भारत में एमजी हेक्टर कार में 1.5 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
एमजी मोटर की योजना जल्द भारत में फेसलिफ्ट हेक्टर को लॉन्च करने की है। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स शामिल होंगे। इसके पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। ऐसे में ये स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन अभी भारत में शायद लॉन्च नहीं किया जाएगा, लेकिन आने वाले कुछ सालों में इसे यहां पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में एमजी कार
वर्तमान में भारत में तीन मास-मार्केट स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर और होंडा सिटी ई:एचईवी का नाम शामिल है। इन तीनों में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक बैटरी पैक सेल्फ-चार्जिंग केपेबिलिटी के साथ दिया गया है। हाइराइडर और ग्रैंड विटारा का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर और सिटी का माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस