Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 हुंडई वरना Vs होंडा सिटी Vs स्कोडा स्लाविया Vs फोक्सवैगन वर्टस Vs मारुति सियाज : प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 21, 2023 06:30 pm । स्तुतिहुंडई वरना

नई वरना का बेस वेरिएंट सस्ता है, लेकिन इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है

हुंडई ने न्यू जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 10.90 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। 2023 वरना में नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में मॉडर्न डिजाइन थीम अपनाई गई है, साथ ही इसमें कई नए दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेगमेंट में 2023 वरना सेडान का मुकाबला होंडा सिटी फेसलिफ्ट, फोक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया और मारुति सियाज से है। कीमत के मोर्चे पर नई वरना प्रतिद्वंदियों को कहां तक टक्कर देती है, इसके बारे में जानेंगे यहां:

पेट्रोल-मैनुअल

हुंडई वरना

होंडा सिटी

फोक्सवैगन वर्टस

स्कोडा स्लाविया

मारुति सियाज

-

-

-

-

जेटा एमटी - 10.19 लाख रुपए

1.5 ईएक्स एमटी - 10.90 लाख रुपए

-

-

-

अल्फा एमटी - 10.99 लाख रुपए

-

एसवी एमटी - 11.49 लाख रुपए

कम्फर्ट लाइन एमटी - 11.32 लाख रुपए

एक्टिव एमटी - 11.29 लाख रुपए

-

1.5 एस एमटी - 11.96 लाख रुपए

वी एमटी - 12.37 लाख रुपए

-

-

-

1.5 एसएक्स एमटी - 12.99 लाख रुपए

वीएक्स एमटी - 13.49 लाख रुपए

हाइलाइन एमटी - 13.18 लाख रुपए

एम्बिशन एमटी - 12.99 लाख रुपए

-

-

-

-

स्टाइल एनएसआर एमटी - 14.20 लाख रुपए

-

1.5 एसएक्स (ओ) एमटी - 14.66 लाख रुपए

जेडएक्स एमटी - 14.72 लाख रुपए

टॉपलाइन एमटी - 14.70 लाख रुपए

स्टाइल एमटी - 14.70 लाख रुपए

-

1.5 टर्बो एसएक्स एमटी - 14.84 लाख रुपए

-

-

-

-

1.5 टर्बो एसएक्स (ओ) एमटी - 15.99 लाख रुपए

-

-

-

-

-

-

-

स्टाइल 1.5 एमटी - 17 लाख रुपए

-

  • नई वरना का बेस वेरिएंट सिटी, वर्टस और स्लाविया के एंट्री लेवल वेरिएंट्स से 60,000 रुपए सस्ता है।
  • मारुति सियाज इस लिस्ट की सबसे सस्ती सेडान कार है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत वरना ईएक्स वेरिएंट के बराबर है, वहीं बाकी सभी कारों से कम है।
  • हुंडई वरना के टॉप एसएक्स एमटी वेरिएंट की कीमत स्लाविया के एम्बिशन एमटी वेरिएंट के बराबर है।
  • वरना और सिटी दोनों ही कारों में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा हुंडई वरना में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जबकि होंडा कार में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

  • वर्टस और स्लाविया दोनों ही कारों में केवल 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं।
  • नई वरना नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल और सबसे ज्यादा टॉर्क देने वाली सेडान कार बन गई है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इसके अलावा इसमें पुरानी वरना वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 144 एनएम है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • इन इंट्रोडक्ट्री कीमतों पर वरना का परफॉर्मेंस ओरिएंटेड वेरिएंट सेगमेंट की सभी कारों के मुकाबले 2 लाख सबसे सस्ता है। इसके बाद स्कोडा स्लाविया में सबसे ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। स्लाविया का यह वेरिएंट वरना के टर्बो एसएक्स (ओ) वेरिएंट से एक लाख रुपए ज्यादा महंगा है।
  • फोक्सवैगन-स्कोडा की कारों में एक्टिव सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो दो सिलेंडर को बंद करके इन कारों के माइलेज फिगर को बढ़ा देती है।

पेट्रोल-ऑटोमेटिक

हुंडई वरना

होंडा सिटी

फोक्सवैगन वर्टस

स्कोडा स्लाविया

मारुति सियाज

-

-

-

-

अल्फा एटी - 12.19 लाख रुपए

-

वी एटी -13.62 लाख रुपए

-

-

-

1.5 एसएक्स सीवीटी - 14.24 लाख रुपए

वीएक्स एटी - 14.74 लाख रुपए

हाइलाइन एटी - 14.48 लाख रुपए

एम्बिशन एटी - 14.29 लाख रुपए

-

1.5 टर्बो एसएक्स डीसीटी - 16.08 लाख रुपए

जेडएक्स एटी -15.97 लाख रुपए

टॉप लाइन एटी - 16 लाख रुपए

स्टाइल एटी -15.90 लाख रुपए

-

1.5 एसएक्स (ओ) सीवीटी - 16.20 लाख रुपए

-

-

-

-

1.5 टर्बो एसएक्स (ओ) डीसीटी - 17.38 लाख रुपए

-

-

-

-

-

वी हाइब्रिड - 18.89 लाख रुपए

जीटी प्लस डीसीटी - 18.42 लाख रुपए

स्टाइल 1.5 एटी - 18.40 लाख रुपए

-

-

जेडएक्स हाइब्रिड - 20.39 लाख रुपए

-

-

-

  • मैनुअल वेरिएंट्स की तरह ही सियाज ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर) के साथ आने वाली सबसे सस्ती कॉम्पेक्ट सेडान कार है। इस गाड़ी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस 11 लाख रुपए से ज्यादा से शुरू होती है। इसका टॉप पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट अगले सबसे सस्ते एंट्री लेवल पेट्रोल-ऑटोमेटिक ऑप्शन (होंडा सिटी) से 1.4 लाख रुपए सस्ता है।
  • हुंडई वरना में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन केवल टॉप लाइन वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स के साथ दिया गया है। यहां नई वरना के ऑटोमेटिक वेरिएंट की एंट्री लेवल प्राइस (14.24 लाख रुपए) सबसे ज्यादा है।
  • हुंडई और होंडा की कारों में नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वर्टस, स्लाविया और सियाज इस लिस्ट की इकलौती कारें हैं जो टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है।

  • हुंडई और स्कोडा-फोक्सवैगन की कारों में ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
  • वरना के सबसे ज्यादा पावरफुल और फीचर लोडेड पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट्स वर्टस और स्लाविया के स्पोर्टी वेरिएंट्स से एक लाख रुपए सस्ते हैं।
  • होंडा सिटी इस लिस्ट की इकलौती सेडान कार है जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है। इसका एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 27.13 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी प्राइस फुली-लोडेड वरना पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट से करीब 1.5 लाख रुपए ज्यादा है।
  • नई वरना के बाद होंडा सिटी इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें ज्यादा सेफ्टी के लिए एडीएएस फीचर मिलता है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 586 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत