Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या 2022 हुंडई वेन्यू के बेस मॉडल के बजाए एस वेरिएंट को लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 02:38 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

2022 हुंडई वेन्यू के बेस से ऊपर वाले एस वेरिएंट की प्राइस बेस वेरिएंट ई के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा है। ज्यादा प्राइस पर इसमें ई वेरिएंट की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या ज्यादा कीमत पर इस वेरिएंट को खरीदना सही है, इसके बारे में जानेंगे यहां:-

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

एस एमटी

8.70 लाख रुपये

एस (ओ) एमटी

9.5 लाख रुपये

एस+ एमटी

10 लाख रुपये

अंतर

80,000 रुपये

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

एस एमटी

8.70 लाख रुपये

एस (ओ) आईएमटी / एस (ओ) डीसीटी

10 लाख रुपये/ 10.97 लाख रुपये

वेन्यू एस वेरिएंट को क्यों चुनें?

बेस वेरिएंट के मुकाबले वेन्यू एस वेरिएंट में ज्यादा प्राइस पर कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं। एक्सटीरियर पर इसमें शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ओआरवीएम और ऑटो हेडलाइट दी गई है। वहीं, इसके केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ब्रेक असिस्ट (बीए), हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं।

यहां देखें इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स :

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कम्फर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • ऑटोमेटिक हेडलाइट्स
  • रूफ रेल्स
  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल एसी
  • पावर विंडो
  • कीलेस एंट्री (फोल्डेबल की)
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • 4 स्पीकर + 2 ट्वीटर
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • ब्रेक असिस्ट (बीए)
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

अन्य फीचर्स

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम
  • शार्क फिन एंटीना
  • 15 इंच के स्टील व्हील्स
  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट (फ्रंट)
  • 2 रियर यूएसबी चार्जर (सी-टाइप)
  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • वॉइस रिकग्निशन
  • हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी)
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • रियर डीफॉगर
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

इन फीचर्स के लिए एस (ओ)/एस+ वेरिएंट को चुनें

  • एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • एलईडी टेललाइट्स
  • कवर के साथ 16 इंच के व्हील्स (1.2 पेट्रोल के साथ नहीं)
  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (केवल डीसीटी)
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब (केवल डीसीटी)
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • क्रूज कंट्रोल (केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल)
  • रियर वाइपर और वॉशर (केवल 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल)
  • एस वेरिएंट वाले ही
  • गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा

वेन्यू एस वेरिएंट को क्यों स्किप करें ?

वेन्यू एस वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें फिर भी रियरव्यू कैमरा, रियर वॉशर, वाइपर और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स का अभाव है। यदि आपको अपनी वेन्यू कार में यह सभी फीचर्स चाहिए तो ऐसे में आप इसका एस (ओ)/एस+ वेरिएंट चुन सकते हैं। अगर आप डीजल या टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस वेन्यू कार चाहते हैं तो ऐसे में एस वेरिएंट से ऊपर वाले वेरिएंट को चुनना आपके लिए सही ऑप्शन रहेगा।

वेरिएंट

निष्कर्ष

थोड़े और कंफर्ट फीचर्स के लिए स्किप करें इसे

एस

केवल बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें,कम बजट वालों के लिए बेहतर ऑप्शन

एस+/एस (ओ)

टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के लिए चुने इसे,हालांकि पेट्रोल वर्जन की कीमत काफी ज्यादा है इसकी

एसएक्स

प्रीमियम फीचर्स के साथ पेट्रोल इंजन के लिए चुने इसे,डीजल इंजन का नहीं मिलेगा ऑप्शन

एसएक्स (ओ)

केवल टर्बो पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ अच्छे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स पाने के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 251 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत