Login or Register for best CarDekho experience
Login

फोक्सवैगन ने उठाया कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन से पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 03, 2020 07:20 pm । भानु
1835 Views

  • इस एसयूवी में मिलेगा 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
  • इस इंजन के साथ मिलेगा 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन
  • सनरूफ, 9.2 इंच टचस्क्रीन और 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर जैसे मिलेंगे फीचर्स
  • 10 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइस
  • 2021 तक लॉन्च होगी ये नई कार

जर्मन कारमेकर फोक्सवैगन (Volkswagen) ने एक इवेंट में कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन (Taigun SUV) से पर्दा उठा दिया है। यह अपकमिंग कार भारत में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देती नज़र आएगी।

इस एसयूवी को फोक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) के एमक्यूबी एओ-आईएन ( MQB A0-IN) पर तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर इंडियन मार्केट के हिसाब से कारें तैयार करने के लिए मॉडिफाय किया गया है। इस अपकमिंग कार में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसका आउटपुट 115 पीएस और 220 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

यह भी पढ़ें: महिन्द्रा ने दिखाई फनस्टर ईवी कॉन्सेप्ट की झलक, ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

भारत में बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद फोक्सवैगन ग्रुप ने अपनी कम बजट वाली कारों में डीज़ल इंजन नहीं देने का फैसला किया है। ऐसे में अपकमिंग टाइगन में डीज़ल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। हालांकि कंपनी द्वारा इसे भारत में लॉन्च किए जाने के बाद इसका सीएनजी वर्जन तैयार करने पर भी काम कर रही है।

फोक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Taigun) में एलईडी हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं। इसके अलावा कार के इंटीरियर में 10.25 इंच ऑल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के साथ 9.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस होने वाली 40 ऐसी कारें जिन पर रहेगी सबकी नज़र

कुल मिलाकर फोक्सवैगन टाइगन का डिज़ाइन इसके चाइनीज़ वर्जन टी क्रॉस जैसा ही है।

कंपनी ने फिलहाल भारत में इस नई कार से पर्दा ही उठाया है और उम्मीद है कि इसे 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos) और स्कोडा (Skoda) की अपकमिंग एसयूवी से होगा। फोक्सवैगन इस अपकमिंग कार की प्राइस 10 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये के बीच रख सकती है।

यह भी पढें: टाटा हैरियर ऑटोमैटिक के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस

Share via

फॉक्सवेगन टाइगन पर अपना कमेंट लिखें

R
rkmalik
Feb 13, 2021, 10:35:31 PM

whether taigun will have 1.4 ltr engine

और देखें on फॉक्सवेगन टाइगन

फॉक्सवेगन टाइगन

4.3240 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.46.89 - 48.69 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत