Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का लिजेंडर वेरिएंट भारत में कमर्शियल शूटिंग के दौरान आया नजर, जनवरी 2021 में लॉन्च हो सकती है ये एसयूवी कार

प्रकाशित: दिसंबर 23, 2020 02:59 pm । भानुटोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर कार के फेसलिफ्ट मॉडल की अनऑफिशियल बुकिंग हो चुकी है शुरू
  • स्टाइलिंग को किया गया है अपग्रेड, वहीं नए फीचर्स भी मिलेंगे इसमें
  • इस बार पहले से ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन का भी दिया जा सकता है ऑप्शन
  • ज्यादा प्रीमियम होगा इसका लिजेंडर वेरिएंट जो रेगुलर वेरिएंट्स से होगा ज्यादा महंगा

टोयोटा अपनी पॉपुलर एसयूवी कार फॉर्च्यूनर के फेसलिफ्ट अवतार को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इसे थाईलैंड वाले वर्जन की तरह दो तरह के वेरिएंट लाइनअप: स्टैंडर्ड और ज्यादा प्रीमियम लिजेंडर में पेश किया जाएगा। जनवरी में लॉन्च होने की संभावनाओं के बीच नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (new toyota fortuner) के लिजेंडर वेरिएंट को भारत में टीवी कमर्शियल शूट के दौरान देखा गया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर में काफी स्टाइलिंग अपग्रेड्स नजर आएंगे। इसके नए फ्रंट में छोटी मैश ग्रिल, ज्यादा दमदार बंपर, बड़ी एयर इनटेक, रिवाइज्ड फॉगलैंप हाउसिंग, बाय एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और छोटी स्किड प्लेट नजर आएंगी।

लिजेंडर में नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ड्यूल टोन कलर थीम, सीक्वेंशल एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, नया रियर बंपर और ब्लैक कलर के ओआरवीएम भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में क्रोम डिटेलिंग के बजाए स्पोर्टी ग्लॉब ब्लैक ट्रीटमेंट देखने को मिलेगा।

इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें लैदर सीट्स के साथ ऑल ब्लैक थीम नजर आ सकती है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और स्वीप टू ओपन फीचर के साथ पावर्ड टेलगेट दिए जा सकते हैं।

न्यू टोयोटा फॉर्च्यूूनर कार के लिजेंडर वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है जो 204 पीएस की पावर और 500 एनएम टॉर्क (पहले से 27 पीएस और 80 एनएम ज्यादा पावर एवं टॉर्क) जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इन इंजन के साथ पहले वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस रखे जा सकते हैं। अभी इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा रहा है वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक की चॉइस भी रखी गई है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी लिमि​टेड एडिशन भारत में हुआ बंद

फेसलिफ्ट टोयोटा फॉर्च्यूनर 2021 के लिजेंडर वेरिएंट की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 28.66 लाख रुपये से लेकर 34.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कई डीलरशिप्स पर नई फॉर्च्यूनर गाड़ी की अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है जिसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। पहले की तरह इस बड़ी एसयूवी कार का मुकाबला फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर से होगा।

यह भी पढ़ें: फोर्ड एंडेवर के थाईलैंड मॉडल को मिला नया अपडेट, क्या भारत आएगी यह कार?

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 5745 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत