नए अवतार में आ गई है टोयोटा फॉर्च्यूनर,जल्द डिलीवरी के लिए आज ही कराएं बुक
प्रकाशित: जनवरी 06, 2021 09:00 pm । भानु । टोयोटा फॉर्च्यूनर
- 5K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने फेसलिफ्ट अवतार में सामने आ चुकी है,ऐसे में कंपनी ने इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर चुकी है। वैसे नई टोयोटा फॉर्च्यूनर की प्राइस 29.98 लाख रुपये से लेकर 37.58 लाख रुपये (एक्स-शोरुम, दिल्ली) रखी है और इसका लिजेंडर वर्जन सबसे महंगा ऑप्शन रखा गया है।
फॉर्च्यूनर के इस अपडेटेड मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एपल कारप्ले एवं एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 8.0 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अपडेट्स किए गए हैं। इसके नए लिजेंडर वेरिएंट में एंबिएंट लाइटिंग,वायरलैस फोन चार्जर और किक टू ओपन पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके लेजेंडर वेरिएंट में
लेक्सस कारों की तरह स्टाइलिश बंपर दिया गया है। इसका फ्रंट लुक स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा प्रीमियम फील देता है। कुल मिलाकर नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार काफी स्पोर्टी नजर आती है।
यह भी पढ़ें : जनवरी 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें,आप भी डालिए एक नजर
यह बड़ी एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर इंजन दिया गया है जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में 2.8 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 204पीएस/500एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। हालांकि ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन इसमें केवल डीजल इंजन के साथ ही दिया गया है।
उम्मीद है कि जनवरी में ही कस्टमर्स को इस नई फॉर्च्यूनर की डिलीवरी मिलना शुरु हो जाएगी। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर कार का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर और एमजी ग्लोस्टर से है।