टाटा सफारी 2021 से कल उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इस कार में खास
प्रकाशित: जनवरी 25, 2021 11:56 am । सोनू । टाटा सफारी 2021-2023
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- यह हैरियर एसयूवी का थ्री-रो वर्जन है जिसे सफारी नाम से लॉन्च किया जाएगा।
- टाटा के कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है।
- यह हैरियर से ज्यादा लंबी और ज्यादा ऊंची होगी, जिससे इसकी थर्ड रो में अच्छा स्पेस मिलेगा।
- सफारी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी हुए हैं जिससे यह रेगुलर मॉडल से अलग नज़र आती है।
- इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें हैरियर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
टाटा सफारी (tata safari) भारत में फिर से वापसी करने वाली है, कंपनी ने इस कार को पिछले साल नए इमिशन नार्म्स के चलते बंद कर दिया था। नई सफारी से कंपनी मंगलवार यानी 26 जनवरी 2021 को पर्दा उठाएगी। वहीं इस अपकमिंग कार के प्रति ग्राहकों की दिलचस्पी को देखते हुए टाटा के कुछ डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी।
टाटा सफारी 2021, हैरियर एसयूवी का ही थ्री-रो वर्जन है। यह हैरियर से 63 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 80 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची होगी। इसमें स्टेप्ड-अप रूफ दी गई है जिससे इसके केबिन में अच्छा स्पेस मिलेगा। यह टाटा कार 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आ सकती है।
हैरियर से अलग दिखाने के लिए इस एसयूवी कार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे। इसमें एक्सक्लूसिव डार्क ब्लू शेड का ऑप्शन मिलेगा। वहीं ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसे ग्रेविटास नाम से लाइट ब्लू कलर में शोकेस किया था। इसमें नई क्रोम फिनिश ट्राय एरो ग्रिल, हेडलैंप के चारों ओर क्रोम फिनिश, स्किड प्लेट, फंक्शनल रूफ रेल्स, फ्लैट बूट लिड, नए टेललैंप, नया रियर बंपर, नया डी-पिलर और बड़ा रियर क्वाटर ग्लास जैसे अपडेट दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : नई टाटा सफारी के बारे में जानिए 10 खास बातें
कंपनी ने न्यू सफारी कार के इंटीरियर की झलक नहीं दिखाई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ग्रेविटास एसयूवी की तरह इसे ड्यूल-टोन ब्लैक और क्रीम केबिन में पेश किया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा हैरियर की तरह इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बाय-जेनन हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर व ईएससी जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इसमें हैरियर एसयूवी वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। लॉन्च के वक्त यह टू-व्हील-ड्राइव में आएगी, जबकि बाद में इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
2021 टाटा सफारी की प्राइस हैरियर से एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में हैरियर की कीमत 13.95 लाख से 20.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सफारी कार का कंपेरिजन महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर प्लस से होगा।
यह भी पढ़ें : क्या फर्क है टाटा सफारी और टाटा हैरियर में, जानिए यहां