2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, नई जानकारियां आईं सामने
प्रकाशित: मार्च 12, 2021 08:06 pm । सोनू
- 6.1K Views
- Write a कमेंट
- नई स्कॉर्पियो में 7-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, नए बंपर, नए 17 इंच अलॉय व्हील और रियर डिस्क ब्रेक समेत कई अपडेट मिलेंगे।
- तस्वीर में साइड प्रोफाइल से यह कार काफी बड़ी नज़र आ रही है।
- इसके केबिन में भी कई अपडेट नज़र आएंगे।
- स्कॉर्पियो का न्यू मॉडल 2021 के आखिर तक लॉन्च हो सकता है।
2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हर बार की तरह इस बार भी गाड़ी के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि अबकी बार इससे जुड़ी कुछ नई जानकारियां हमारे हाथ लगी है।
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की फोटोज पर गौर करें तो इसमें नई 7-स्लेट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, हनीकॉम्ब मैश डिजाइन वाला एयर डेम, शार्प व स्पोर्टी फ्रंट बंपर और स्लोपी बोनट लाइन जैसे अपडेट दिए जाएंगे। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी नया है। इसमें 5 स्प्लिट वी स्पॉक डिजाइन वाले व्हील दिए गए हैं। कुछ समय पहले इसे रियर डिस्क ब्रेक और 17 इंच अलॉय व्हील के साथ देखा गया था जिन पर 245/65 रबड़ टायर चढ़े थे।
साइड से यह कार मौजूदा स्कार्पियो से काफी बड़ी नजर आ रही है। इसमें शार्क फिन एंटीना, हंच टेल डिजाइन और वर्टिकल एलईडी लाइटें दी गई हैं। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बढ़ाया है। वर्तमान में स्कार्पियो कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिलीमीटर है।
कुछ समय पहले इस अपकमिंग महिन्द्रा कार के इंटीरियर की झलक भी सामने आई थी। इसमें ब्लैक-चॉकलेट ब्राउन इंटीरियर के साथ नया डैशबोर्ड दिया गया था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट पेनल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप और मल्टीपल एयरबैग समेत कई काम के फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी500 बेस मॉडल की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2021 में थार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (150पीएस/320एनएम) और 2.2 लीटर डीजल इंजन (130पीएस/300एनएम) दिए जा सकते हैं। स्कॉर्पियो में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो टॉप मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया जा सकता है।
भारत में नई महिंद्रा स्कार्पियो को 2021 में लॉन्च किया जाएगा। यह पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है। वर्तमान में इस कार की कीमत 11.99 लाख से 16.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस