• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी500 बेस मॉडल की बुकिंग कुछ समय के लिए हुई बंद

प्रकाशित: मार्च 04, 2021 10:15 am । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी500

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV500

  • महिंद्रा ने एक्सयूवी500 के बेस मॉडल डब्ल्यू5 की बुकिंग लेना कुछ समय के लिए बंद कर दी है।
  • एक्सयूवी500 अब तीन वेरिएंट में मिलती है और इसकी कीमत 15.13 लाख से 19.56 लाख रुपये के बीच है।
  • इसमें 155पीएस पावर वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलता है।
  • इसके तीनों वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

कार कंपनियों को इन दिनों गाड़ियों के पार्ट्स की प्रोपर सप्लाई ना होने से काफी समस्याएं आ रही है। महिंद्रा को भी कारों के कुछ पार्ट्स कम सप्लाई हो रहे हैं और इसके चलते कारों का वेटिंग पीरियड बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते अब महिंद्रा ने एक्सयूवी500 के बेस मॉडल डब्ल्यू5 की बुकिंग लेना कुछ समय के लिए बंद कर दी है।

महिंद्रा का कहना है कि उसे एक्सयूवी500 के ऑडियो सिस्टम की सप्लाई की सप्लाई नहीं हो रही है जिसके चलते इसके बेस मॉडल को कुछ समय के लिए बंद किया गया है। एक्सयूवी500 में यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ 6.0 इंच मोनोक्रोम इंफोटेनमेंट सिस्टम (नॉन टचस्क्रीन) और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं। कंपनी के अनुसार फरवरी 2021 तक जो ऑर्डर आए हैं उनकी डिलीवरी जल्द ही ग्राहकों को दी जाएगी जबकि अब हम इस वेरिएंट के नए ऑर्डर नहीं ले रहे हैं।

बेस मॉडल डब्ल्यू5 को होल्ड पर रखने के बाद अब इसका डब्ल्यू7 वेरिएंट ग्राहकों के लिए इस कार का सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन है। इसमें तीन वेरिएंट डब्ल्यू7, डब्ल्यू9 और डब्ल्यू11 ऑप्शनल का ऑप्शन रखा गया है। अब इस महिन्द्रा कार की प्राइस 15.13 लाख से शुरू होती है जो 19.56 लाख रुपये तक जाती है। इसके डब्ल्यू5 वेरिएंट की कीमत 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी।

यह भी पढ़ें : 2021 महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च

2018 Mahindra XUV500 Facelift: First Drive Review

महिंद्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू7 वेरिएंट में ऑटोमेटिक एसी, मैनुअल एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, रेन सेंसिंग वाइपर और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप मॉडल में इलेक्ट्रिक सनरूफ, एपल कारप्ले, टायरट्रॉनिक, रियर पार्किंग कैमरा, स्लाइड और कर्टेन एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और पावर ड्राइवर सीट जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। 

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी500 Vs टाटा हैरियर

एक्सयूवी500 कार में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 155 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

महिंद्रा की योजना इस साल नई जनरेशन की एक्सयूवी500 को भारत में लॉन्च करने की है। लेकिन कंपनी को इस समय पार्ट्स की सप्लाई में जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ सकती है। 2021 एक्सयूवी500 को नए इंजन और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसका साइज भी मौजूदा मॉडल से अलग होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी500 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी500

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience