• English
    • Login / Register

    2021 किया सोनेट और सेल्टोस अब मई में होगी लॉन्च

    प्रकाशित: अप्रैल 27, 2021 02:38 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    किया मोटर्स ने अपडेट सोनेट और सेल्टोस की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। पहले इनके अपडेट मॉडल 27 अप्रैल को लॉन्च किए जाने थे लेकिन अब इन्हें मई के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि कंपनी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इनकी लॉन्चिंग टाली है।

    अपडेट सानेट और सेल्टोस को कंपनी के नए लोगों के साथ पेश किया जाएगा। 2021 सोनेट में कंपनी कुछ नए और बेहतर फीचर भी शामिल करेगी जिनमें पडल शिफ्टर (ऑटोमेटिक वेरिएंट में) और अतिरिक्त वॉइस कमांड कंट्रोल आदि शामिल है। एचटीएक्स इसका नया ऑटोमेटिक बेस वेरिएंट होगा जिसे एचटीके प्लस से रिप्लेस किया जाएगा।

    2021 सेल्टोस में पडल शिफ्टर (ऑटोमेटिक वेरिएंट में), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (मैनुअल वेरिएंट में) और नया 6-स्पीड आईएमटी (1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस मिड एचटीके प्लस वेरिएंट में) दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसका नया ग्रेविटी एडिशन भी उतारेगी। यहां देखिए किया सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन में क्या मिलेगा खास

    किया सोनेट कार के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि सेल्टोस में यहां थोड़ा सा अपडेट किया जाएगा।

    किया सोनेट

    इंजन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    83पीएस

    120पीएस

    100पीएस / 115पीएस (एटी)

    टॉर्क

    113एनएम

    172एनएम

    240एनएम / 250एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड एटी

    किया सेल्टोस

    इंजन

    1.5-लीटर पेट्रोल

    1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115पीएस

    140पीएस

    115पीएस

    टॉर्क

    144एनएम

    242एनएम

    250एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी / सीवीटी / आईएमटी (नया)

    6-स्पीड एमटी / 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

    वर्तमान में किया सेल्टोस की प्राइस 9.89 लाख से 17.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। जबकि सोनेट कार की प्राइस 6.79 लाख से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। ये दोनों एसयूवी कारें पहले से थोड़ी महंगी हो सकती हैं।

    किया सोनेट कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और रेनॉल्ट काइगर से है। वहीं किया सेल्टोस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, रेनॉल्ट डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में अपकमिंग स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।

    यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience