• English
  • Login / Register

अपडेट किया सोनेट कार की नई जानकारी हुई लीक, कल होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 04:34 pm । सोनूकिया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 353 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet

किया सोनेट कार को कल नया अपडेट मिलने जा रहा है। इसके लॉन्च से पहले कुछ दस्तावेज लीक हुए हैं जिनसे पता चहा है कि इसके अपडेट मॉडल में क्या कुछ खास मिलने जा रहा है। लीक हुए दस्तावेज के अनुसार के इसके मिड वेरिएंट में वे सभी फीचर मिलेंगे जो पहले एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में मिलते थे। इसके एचटीएक्स और जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में पडल शिफ्टर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

Kia Sonet

लीक हुई जानकारी के अनुसार इसके एचटीके प्लस वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा। इसकी जगह कंपनी इसके एचटीएक्स वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देगी। वर्तमान में इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस वेरिएंट में ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), ब्रेक असिस्ट (बीए), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) जैसे फीचर मिलेंगे। ये फीचर पहले केवल टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस में ही मिलते थे। एचटीएक्स में ड्यूल टोन अलॉय व्हील और सनशेड फीचर भी मिलेंगे। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट में ट्रेक्शन कंट्रोल और ड्राइव मोड भी मिलेंगे।

Kia Sonet 2020: First Drive Review

मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में भी कंपनी कुछ फीचर शामिल करेगी। सबसे बड़े अपडेट के तौर पर इसमें सनरूफ शामिल किया जाएगा जो केवल इसके आईएमटी वर्जन में दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट (1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नहीं), कीलेस एंट्री (1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ) और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ स्मार्ट की (1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ नहीं) जैसे फीचर अपडेट भी मिलेंगे।

सोनेट के साथ-साथ कंपनी सेल्टोस और कार्निवल को भी अपने नए लोगो के साथ पेश करेगी। इसके इंजन और ट्रांसमिशन कुछ इस प्रकार हैंः-

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83पीएस

120पीएस

100पीएस/115पीएस (एटी)

टॉर्क

113एनएम

172एनएम

240एनएम/250एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड एटी

वर्तमान में किया सोनेट कार की प्राइस 6.79 लाख से 13.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूजर, फोर्ड इकोस्पोर्ट, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और रेनो काइगर से है।

यह भी पढ़ें : किया सोनेट कार कंपनी के नए लोगो के साथ आई नजर

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience