• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन कल हो सकता है लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021 05:08 pm । स्तुतिकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 882 Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos Gravity Edition

  • किया सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन को कल लॉन्च किया जाएगा।
  • इसमें सोनेट कार की तरह ही 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • इस कार में पैनोरमिक सनरूफ समेत कई नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
  • इसके 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • भारत में किया सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की प्राइस रेगुलर मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी।

किया सेल्टोस को भारत में लॉन्च हुए लगभग दो साल हो गए हैं। इस एसयूवी कार के एनिवर्सरी एडिशन को पिछले साल लॉन्च किया गया था, अब कंपनी इस कार के नए ग्रेविटी एडिशन को उतारने वाली है जिसे कल लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की लॉन्च डेट का अंदाजा हमें कंपनी द्वारा भेजे गए 'सेव द डेट' इनविटेशन से लगा है। साउथ कोरियाई बाजार में इस एडिशन को 2020 में पेश किया गया था।

Kia Seltos Gravity Edition

अपडेट सेल्टोस में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इस अपकमिंग कार में नई क्रोम स्टड फ्रंट ग्रिल और बड़े साइज़ के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रेगुलर मॉडल वाले ही फीचर्स जैसे 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलना जारी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : अपडेट किया सोनेट कार की नई जानकारी हुई लीक, कल होगी लॉन्च

सेल्टोस के पेट्रोल वेरिएंट्स (1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल) के साथ हुंडई-किया वाला क्लचलैस मैनुअल 6-स्पीड आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वहीं, इसके डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा।

यहां देखें इसके पावरट्रेन ऑप्शंस :-

इंजन 

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

140 पीएस

115 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

242 एनएम

144 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Kia Seltos Gravity Edition

अनुमान है कि नई सेल्टोस की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में किया सेल्टोस की प्राइस 9.89 लाख रुपए से 17.65 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, अपकमिंग स्कोडा कुशाक  और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience