• English
  • Login / Register

निसान ने लॉन्च की 2020 किक्स, पहले से 95,000 रुपये सस्ती हुई ये कार

प्रकाशित: मई 18, 2020 06:13 pm । भानुनिसान किक्स

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

  • 9.50 लाख रुपये से लेकर 14.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है नई किक्स की प्राइस
  • 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और नए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का मिलेगा ऑप्शन
  • कंपनी ने बंद किया 1.5 लीटर डीजल इंजन
  • फीचर लिस्ट में नहीं हुआ कोई बदलाव, पहले की तरह मिलेंगे 4 एयरबैग,360 डिग्री पार्किंग कैमरा और 8 इंच टचस्क्रीन

निसान (Nissan) ने किक्स एसयूवी (Kicks SUV) के बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर​ दिया है। यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी शुरूआती कीमत 9.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई निसान किक्स (New Nissan Kicks) की वेरिएंट वाइज़ प्राइस कुछ इस प्रकार से है:-

1.5-लीटर पेट्रोल

निसान किक्स बीएस6

निसान किक्स बीएस4

अंतर

एक्सएल

9.50 लाख रुपये

9.55 लाख रुपये

बीएस6 5000 रुपये ज्यादा सस्ती

एक्सवी

10 लाख रुपये

10.95 लाख रुपये

बीएस6 95000 रुपये ज्यादा सस्ती

निसान किक्स 2020 (Nissan Kicks 2020) में दिए गए नए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ने 1.5 लीटर डीजल इंजन की जगह ली है, जिसे कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड नहीं करते हुए अब बंद कर दिया है। ऐसे में किक्स के पुराने मॉडल और नए मॉडल की प्राइस में ज्यादा फर्क नहीं आया है। तो डालते हैं बीएस4 और बीएस6 किक्स की प्राइस पर एक नजर:

 

किक्स बीएस6 (1.3-लीटर पेट्रोल)

निसान किक्स बीएस4 डीजल

अंतर

एक्सवी

11.85 लाख रुपये

 

 

एक्सवी सीवीटी

13.45 लाख रुपये

 

 

एक्सवी प्रीमियम

12.65 लाख रुपये

12.51 लाख रुपये

बीएस6 14000 रुपये ज्यादा महंगी

एक्सवी प्रीमियम (ओ)

13.70 लाख रुपये

13.52 लाख रुपये

बीएस6 18,000 रुपये ज्यादा महंगी

एक्सवी प्रीमियम ड्यूल टोन

13.90 लाख रुपये

13.69 लाख रुपये

बीएस6 21,000 रुपये ज्यादा महंगी

एक्सवी प्रीमियम सीवीटी

14.15 लाख रुपये

 

 

बीएस6 अपग्रेडेशन के अलावा पिछले मॉडल में दिए गए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में और कुछ भी नहीं बदला है। हालांकि, किक्स में जो नया 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है वो 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये ना केवल पिछले मॉडल वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है, बल्कि इस मामले में ये किया सेल्टोस (Kia Seltos) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में दिए गए इंजन से भी आगे है। इस इंजन के साथ मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई वरना फेसलिफ्ट, बीएस6 महिंद्रा एक्सयूवी500 और एमजी हेक्टर समेत लॉकडाउन में लॉन्च हुईं ये कारें

2020 निसान किक्स (2020 Nissan Kicks) में कोई फीचर अपग्रेडेशन नहीं किया गया है, ऐसे में पहले की तरह इसमें 4 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस फोर व्हीलर गाड़ी में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल,रेन सेंसिंग वायपर और पुश स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: निसान फ्री में करेगी अपने ग्राहकों की कारों को सेनिटाइज, जानें क्या है प्रोसेस

निसान इस 5-सीटर एसयूवी कार के साथ 2 साल या 50,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरन्टी की भी पेशकश कर रही है और इसे 5 साल या 1 लाख किलोमीटर के बाद एक्सटेंड कराया जा सकता है। इसके अलावा इस कार के साथ 2 साल का रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है और काफी तरीके के प्रीपेड सर्विसिंग ऑप्शंस की भी पेशकश की जा रही है। नई निसान किक्स (New Nissan Kicks) का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी हेक्टर और मारुति एस-क्रॉस से है। 

यह भी पढ़ें: थाईलैंड में लॉन्च हुई निसान किक्स ई-पावर, हाइब्रिड पावरट्रेन से हुई लैस

was this article helpful ?

निसान किक्स पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience