• English
  • Login / Register

2020 हुंडई वरना का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: मई 21, 2020 09:44 pm । सोनूहुंडई वरना 2020-2023

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई (Hyundai) ने वरना फेसलिफ्ट (Verna Facelift) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है जो 15.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह कार तीन वेरिएंट एस/एस+, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। इसके किस वेरिएंट में क्या खासियतें समाई हैं और कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए ज्यादा बेहतर, ये जानेंगे यहांः

सबसे पहले नजर डालतें हैं 2020 हुंडई वरना की वेरिएंट वाइज प्राइस परः-

वेरिएंट

पेट्रोल

वेरिएंट

डीजल

एस

9.31 लाख रुपये

एस+

10.65 लाख रुपये

एसएक्स

10.70 लाख रुपये

एसएक्स

12.05 लाख रुपये

एसएक्स सीवीटी

11.95 लाख रुपये

एसएक्स एटी

13.20 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

12.60 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

13.95 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) सीवीटी

13.85 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) एटी

15.10 लाख रुपये

एसएक्स (ओ) 1.0 टर्बो डीसीटी

13.99 लाख रुपये

-

-

अब नजर डालते हैं इसके इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस परः-

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/एटी

Hyundai Verna Facelift Launched In India, Prices Start At Rs 9.31 Lakh

2020 हुंडई वरना कलर ऑप्शन

  • स्टेअरी नाइट
  • टायफुन सिल्वर
  • फिएरी रेड
  • टाइटन ग्रे
  • पोलर व्हाइट
  • फैंटम ब्लैक

इससे पहले कि हम नई हुंडई वरना की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट की बात करें, हम इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के बारे में जान लेते हैं। जो कुछ इस प्रकार हैः-

Hyundai Verna Facelift Launched In India, Prices Start At Rs 9.31 Lakh

2020 हुंडई वरना स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • डे-नाइट ओआरवीएम
  • इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो अनलॉक
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • स्पीड अलर्ट सिस्टम
  • सीटबेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर (फ्रंट पैसेंजर)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

अब बात करते हैं नई वरना के वेरिएंट वाइज फीचर्स की और जानेंगे कौनसा वेरिएंट रहेगा ज्यादा बेहतर।

हुंडई वरना एस/एस+

एस पेट्रोल बेस वेरिएंट है, जबकि एस+ डीजल बेस वेरिएंट है। 

  • एक्सटीरियर: हेलोजन हेडलैंप, डार्क क्रोम ग्रिल, बॉडी कलर डोर हेंडल, बॅडी कलर ओआरवीएम, व्हील कवर, और आउटसाइड रियर व्यू मिरर पर टर्न इंडिकेटर।
  • इंटीरियर: ड्यूल-टोन इंटीरियर लेआउट, फैब्रिक ट्रिम और अपहोल्स्ट्री, फ्रंट और रियर मैप पॉकेट, सनग्लास होल्डर, और पैसेंजर सीट बेक पॉकेट।
  • कंफर्ट: एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट, फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, मैनुअल एसी, फोल्डेबल की, ऑल पावर विंडो, रियर एसी वेंट, ग्लॉव बॉक्स कूलिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो डाउन ड्राइवर पावर विंडो, 12वॉट सॉकेट के साथ फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, टिल्ट स्टीयरिंग और पैसेंजर वेनिटी मिरर।
  • ऑडियो: इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस कार में वॉइस रिक्गनिशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और डोर स्पीकर भी दिए गए हैं। 

निष्कर्ष : एंट्री-लेवल वेरिएंट होने के बावजूद भी इसमें अच्छे-खासे फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको वे सभी फीचर मिलेंगे जो आज के समय में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक कार में होने चाहिए। हालांकि इसमें कुछ लग्जरी फेक्टर का अभाव है। अगर आप हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं और आपका बजट भी सीमित है तो यह वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। 

हुंडई वरना एसएक्स

  • सेफ्टी: फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट और टाइमर के साथ रियर डिफॉगर।
  • एक्सटीरियर: कॉर्नरिंग फंक्शन और एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम डोर हैंडल और 16 इंच ग्रे अलॉय व्हील। 
  • इंटीरियर: लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, गियर नोब, ट्रंक लिड कवरिंग पैड और 4.2 इंच डिजिटल एमआईडी।
  • कंफर्ट: की-फोब, हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट ट्रंक, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलैस फोन चार्जर, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम, रियर सनब्लाइंड और ऑटो अप-डाउन पावर विंडो स्विच।
  • ऑडियो: फ्रंट ट्विटर्स

निष्कर्ष : अगर आप अपना बजट बढ़ाते हैं तो वरना का एसएक्स वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। इसमें एस वेरिएंट से काफी ज्यादा फीचर मिलेंगे, हालांकि यह बेस वेरिएंट से करीब 1.40 लाख रुपये महंगी भी है। हालांकि इसमें दिए गए फीचर इसकी बढ़ी हुई कीमत को वाजिब ठहराते हैं। 

इस वेरिएंट के साथ एक अच्छी बात ये है कि इसमें आपको ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आप अपना बजट और बढ़ा सकते हैं तो हम आपको टॉप वेरिएंट लेने की सलाह देंगे, उसमें आपको कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। 

Hyundai Verna Facelift Launched In India, Prices Start At Rs 9.31 Lakh

हुंडई वरना एसएक्स (ओ)

  • सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिट मैनेजमेंट, टेलेमेटिक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बर्गलर अलार्म।
  • एक्सटीरियर: फुल एलईडी हेडलाइट और डायमंड कट अलॉय व्हील।
  • इंटीरियर: लैदर डोर ट्रिम और अपहोल्स्ट्री, ड्राइवर सीट बैक पॉकेट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट।
  • कंफर्ट: रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और केबिन प्री-कूल जैसे फीचर्स के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और लगेज हुक।

निष्कर्ष: हम इस वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे। इसमें आपको कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। यह एसएक्स वेरिएंट से करीब दो लाख रुपये महंगा तो जरूर है, लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स इसकी बढ़ी हुई कीमत को वाजिब ठहराते हैं। 

अगर आप इस कार के साथ कुछ परफॉर्मेंस की चाहत रखते हैं तो कंपनी ने इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया है। 

हुंडई वरना एसएक्स (ओ) टर्बो (केवल पेट्रोल)

  • सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर डिस्क ब्रेक्स।
  • एक्सटीरियर: ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ड्यूल टिप एग्जॉस्ट और ब्लैक ओआरवीएम।
  • इंटीरियर: रेड असेंट के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और पेडल शिफ्टर्स।

निष्कर्ष : हुंडई वरना के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में ही टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप परफॉर्मेंस के साथ-साथ कुछ हटकर दिखना चाहते हैं तो यह वेरिएंट आपके लिए सही रहेगा। यह ना केवल रेगुलर वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल है, बल्कि उनसे स्पोर्टी भी है। फन-टू-ड्राइव के लिए इसमें पेडल शिफ्टर्स भी दिया गया है। वहीं यह रेगुलर वेरिएंट से थोड़ी ज्यादा सुरक्षित भी है।

यह भी पढ़ें : 2020 हुंडई वरना टर्बो पेट्रोल Vs रेगुलर वेरिएंट : जानिए इनमें है कितना अंतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience