• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले जानिए नई हुंडई आई20 की प्राइस!

प्रकाशित: नवंबर 02, 2020 11:11 am । स्तुतिहुंडई आई20 2020-2023

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई आई20 (New Hyundai i20) भारत में 5 नवंबर 2020 का लॉन्च होनी है। इस कार की बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्म पर शुरू की जा चुकी है। इच्छुक ग्राहक इस कार को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। हमारे ऑटो एक्सपर्ट्स ने नई आई20 की संभावित कीमतों का अनुमान लगाया है। तो आइए जानते हैं इस हैचबैक कार की कीमत कहां से शुरू होकर कहां तक जा सकती है..

सबसे पहले नज़र डालते हैं इस कार की पावरट्रेन पर:- 

 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

120  पीएस 

100  पीएस 

टॉर्क 

114 एनएम 

172  एनएम 

240  एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी/सीवीटी  

6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल)/7-स्पीड डीसीटी  

6-स्पीड एमटी

इस हुंडई कार में कई सारे पॉवरट्रेन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस गाड़ी के दोनों पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे, वहीं डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसके 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है क्योंकि यह वेरिएंट केवल आईएमटी गियरबॉक्स (क्लचलैस मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आएगा। यह इस सेगमेंट की कार में एकमात्र इंजन होगा जिसमें ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।   

कंपनी ने इस कार के माइलेज की जानकारी भी साझा कर दी है। यहां देखें नई हुंडई आई20 के माइलेज की जानकारी।  

यह अपकमिंग कार कुल चार वेरिएंट्स मैग्ना, स्पोर्टज़, एस्टा और एस्टा (ओ) में उपलब्ध होगी। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ संभावित कीमतें:-

इंजन 

मैग्ना  

  स्पोर्टज़ 

  एस्टा   

एस्टा (ओ)

1.2-लीटर पेट्रोल एमटी

5.59 लाख रुपये 

6.39 लाख रुपये 

7.29  लाख रुपये 

8.59 लाख रुपये 

1.2-लीटर पेट्रोल सीवीटी 

 

6.59  लाख रुपये 

8.49 लाख रुपये 

 

1.0-लीटर आईएमटी 

 

7.89 लाख रुपये 

8.49 लाख रुपये 

 

1.0-लीटर डीसीटी 

 

 

9.29 लाख रुपये 

9.99  लाख रुपये 

1.5-लीटर डीजल एमटी 

6.89 लाख रुपये 

7.79  लाख रुपये 

 

9.79 लाख रुपये 

  • नोट : ऊपर बताई गई कीमतें एक अनुमान है, इसकी फाइनल प्राइस अलग हो सकती है।

यह इस कार की शुरूआती प्राइस होगी जिसे कुछ महीनों बाद बढ़ाया भी जा सकता है। अनुमान है कि नई हुंडई आई20 कार के ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस के लिए कंपनी 12,000 रुपये से 15000 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज कर सकती है।  

New Hyundai i20 Variant-wise Engine Options Revealed

हुंडई की यह अपकमिंग 5-सीटर कार सेगमेंट की सबसे ज्यादा फीचर लोडेड कार हो सकती है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

हमने प्राइस के आधार पर इस कार का कंपेरिज़न मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों से किया है जो इस प्रकार है:-  

हुंडई आई20 2020 

टाटा अल्ट्रोज़

टोयोटा ग्लैंजा

मारुति बलेनो 

होंडा जैज़ 

फोक्सवैगन पोलो

5.89 लाख से 9.89 लाख रुपये  (अनुमानित)

5.44 लाख से   9.35  लाख रुपये

7.01 लाख से 8.96 लाख रुपये 

5.63 लाख से 8.96 लाख रुपये 

7.49 लाख से 9.73 लाख रुपये 

5.87  लाख से 9.67  लाख रुपये 

यह भी पढ़ें : नई हुंडई आई20 vs बलेनो vs ग्लैंजा vs अल्ट्रोज vs जैज : कार माइलेज कंपेरिजन

was this article helpful ?

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
regan fernandes
Nov 1, 2020, 1:50:07 PM

Sportz variant looks more vfm as it gets the touchscreen and all required features for Max of 7.80lakhs.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    V
    veera
    Oct 31, 2020, 2:15:57 PM

    9.99L for Hatchback 1.0 DCT, it seems little bit costly. The on-road may comes around 11.3L + accessory cost may comes around 40K. ~12L for hatchback is quite a high price..

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience