नई हुंडई आई20 को मिली 30,000 से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: दिसंबर 14, 2020 06:42 pm । सोनूहुंडई आई20 2020-2023

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • नई हुंडई आई20 को मिली कुल बुकिंग में 85 फीसदी से ज्यादा डिमांड इसके टॉप लाइन वेरिएंट की है।
  • नई आई20 को नवंबर 2020 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया गया था।
  • इस हुंडई कार की कीमत 6.80 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • इस गाड़ी को अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है और 10,000 के करीब ग्राहकों को इसकी डिलीवरी दी चुकी है।
  • यह गाड़ी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। 

2020 Hyundai i20 Crosses 30,000 Bookings In Just 40 Days of Launch

नई हुंडई आई20 (new hyundai i20) लॉन्च के साथ कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। नवंबर 2020 के पहले सप्ताह में लॉन्च हुई इस कार को महज 40 दिनों में 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है। इस हुंडई कार की प्राइस 6.79 लाख से 11.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

हुंडई आई 20 2020 को नए डिजाइन और नए फीचर के साथ पेश किया गया है। यह पहले से काफी महंगी है और इसके कुछ वेरिएंट की कीमत तो 10 लाख रुपये से भी ज्यादा है। हुंडई के अनुसार नई आई20 कार को मिली कुल बुकिंग में 85 फीसदी से ज्यादा डिमांड इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स की है। यह कार चार वेरिएंट मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ऑप्शनल) में मिलती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी जल्द ही इसका नया अफोर्डेबल एंट्री-लेवल वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। 

नई हुंडई आई20 तीन इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में उपलब्ध है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलेस मैनुअल) गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है नई हुंडई आई20 1.5 लीटर डीजल, जानिए यहां

टाटा अल्ट्रोज के बाद आई20 सेगमेंट मे इकलौती ऐसी कार है जिसमें डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसका डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और आईवीटी (सीवीटी ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

यह भी पढ़ें : इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 1 लाख रुपये तक की छूट

नई हुंडई आई20 में ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, छह एयरबैग, रियर एसी वेंट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर मिलते हैं।

2020 Hyundai i20 Crosses 30,000 Bookings In Just 40 Days of Launch

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति बलेनो, टाटा अल्ट्रोज, होंडा जैज, फॉक्सवैगन पोलो और टोयोटा ग्लैंजा से है। जल्द ही टाटा अल्ट्रोज को भी टर्बो इंजन के साथ पेश किया जाना है।

यह भी देखें: हुंडई आई20 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आई20 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience