• English
  • Login / Register

नई हुंडई क्रेटा में मिलेगा किया सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

प्रकाशित: सितंबर 02, 2019 07:36 pm । सोनूहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई इन दिनों नई जनरेशन की क्रेटा पर काम कर रही है। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जाना है। कुछ समय पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि नई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। अब कंपनी ने कहा है कि इस में किया सेल्टोस वाला पावरफुल 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। 

किया सेल्टोस के सभी इंजनों को बीएस6 मानकों पर तैयार किया गया है। सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। मौजूदा हुंडई क्रेटा की बात करें तो इस में बीएस4 मानकों वाला 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 123 पीएस की पावर देता है। इस इंजन को बाद में बंद कर दिया जाएगा। 

किया सेल्टोस की बात करें तो इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर देता है। वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर देता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2020 हुंडई क्रेटा के परफॉर्मेंस मॉडल को एन-लाइन नाम से पेश किया जा सकता है। 

2020 Hyundai Creta To Share Engines, Platform With Kia Seltos

नई हुंडई क्रेटा को किया सेल्टोस वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जाएगा। चीन में पेश की गई आईएक्स25 से अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई क्रेटा पहले से ज्यादा बड़ी होगी। हुंडई क्रेटा को चीन में आईएक्स25 नाम से जाना जाता है, हालांकि इनके डिजाइन और फीचर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं।

 

2020 क्रेटा (आईएक्स25)

हुंडई क्रेटा (मौजूदा)

किया सेल्टोस

लंबाई

4300 मिलीमीटर

4370 मिलीमीटर

4315 मिलीमीटर

चौड़ाई

1790 मिलीमीटर

1780 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1622 मिलीमीटर

1665 मिलीमीटर

1620 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2610 मिलीमीटर

2590 मिलीमीटर

2613 मिलीमीटर

2020 Hyundai Creta Interiors Spied; Gets A BIG MG Hector-Like Touchscreen!

नई हुंडई क्रेटा को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस में बड़ी वर्टिकल सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई थी, जो एमजी हेक्टर से मिलती-जुलती नजर आ रही थी। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत आने वाली नई क्रेटा में यह टचस्क्रीन मिलेगी या नहीं। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे हुंडई वेन्यू की तरह ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से लैस करेगी। इस में 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और पेनोरमिक सनरूफ समेत कई काम के फीचर भी मिलेंगे। 

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत किया सेल्टोस के आसपास हो सकती है। किया सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा।

यह भी पढें : नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई एलीट आई20 में मिलेंगे वेन्यू और सेल्टोस वाले इंजन

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience