नई हुंडई क्रेटा में मिलेगा किया सेल्टोस वाला 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
प्रकाशित: सितंबर 02, 2019 07:36 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
हुंडई इन दिनों नई जनरेशन की क्रेटा पर काम कर रही है। भारत में इसे 2020 में लॉन्च किया जाना है। कुछ समय पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि नई क्रेटा में किया सेल्टोस वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। अब कंपनी ने कहा है कि इस में किया सेल्टोस वाला पावरफुल 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।
किया सेल्टोस के सभी इंजनों को बीएस6 मानकों पर तैयार किया गया है। सेल्टोस में 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। मौजूदा हुंडई क्रेटा की बात करें तो इस में बीएस4 मानकों वाला 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 123 पीएस की पावर देता है। इस इंजन को बाद में बंद कर दिया जाएगा।
किया सेल्टोस की बात करें तो इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर देता है। वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर देता है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2020 हुंडई क्रेटा के परफॉर्मेंस मॉडल को एन-लाइन नाम से पेश किया जा सकता है।
नई हुंडई क्रेटा को किया सेल्टोस वाले प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जाएगा। चीन में पेश की गई आईएक्स25 से अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली नई क्रेटा पहले से ज्यादा बड़ी होगी। हुंडई क्रेटा को चीन में आईएक्स25 नाम से जाना जाता है, हालांकि इनके डिजाइन और फीचर में कुछ अहम बदलाव हुए हैं।
2020 क्रेटा (आईएक्स25) |
हुंडई क्रेटा (मौजूदा) |
किया सेल्टोस |
|
लंबाई |
4300 मिलीमीटर |
4370 मिलीमीटर |
4315 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1790 मिलीमीटर |
1780 मिलीमीटर |
1800 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1622 मिलीमीटर |
1665 मिलीमीटर |
1620 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2610 मिलीमीटर |
2590 मिलीमीटर |
2613 मिलीमीटर |
नई हुंडई क्रेटा को कुछ समय पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इस में बड़ी वर्टिकल सेंट्रल टचस्क्रीन दी गई थी, जो एमजी हेक्टर से मिलती-जुलती नजर आ रही थी। हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत आने वाली नई क्रेटा में यह टचस्क्रीन मिलेगी या नहीं। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे हुंडई वेन्यू की तरह ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर से लैस करेगी। इस में 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और पेनोरमिक सनरूफ समेत कई काम के फीचर भी मिलेंगे।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत किया सेल्टोस के आसपास हो सकती है। किया सेल्टोस की कीमत 9.69 लाख रुपये से 15.99 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला किया सेल्टोस, निसान किक्स, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से होगा।
यह भी पढें : नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई एलीट आई20 में मिलेंगे वेन्यू और सेल्टोस वाले इंजन
0 out ऑफ 0 found this helpful