2019 वॉल्वो एक्ससी90 से उठा पर्दा
वोल्वो ने एक्ससी90 के अपडेट मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इस बार ये कार नई फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील और काफी सारे कलर विकल्पों के साथ आ रही है। बता दें कि कार के इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। 2019 एक्ससी90 अब 6-सीटर कार होने जा रही है। कार की तीनों रो में आपको दो सीटें मिलेंगी। वैसे कार में पहले की तरह 4-सीटर और 7-सीटर का विकल्प भी दिया जाएगा।
2019 एक्ससी90 माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसे बी बैजिंग दी जाएगी। वोल्वो ने इस में 15 प्रतिशत तक फ्यूल बचत का दावा किया है। एक्ससी90 में पहले की तरह टी-8 प्लग-इन हाइब्रिड का विकल्प भी मिलेगा।
अपडेट मॉडल में अब ऑनकमिंग लेन मिटिगेशन सिस्टम भी मिलेगा। ये सिस्टम सबसे पहले एक्ससी60 में दिया गया था जो अब भारत में भी आने वाला है। इस खास टेक्नोलॉजी की मदद से आपके सामने अचानक से आते हुए वाहन को देखकर ये कार अपने आप रुक जाएगी।
वोल्वो ने कहा है कि पुराने एक्ससी90 के इंफोटेनमेंट सिस्टम में जिन फीचर की कमी थी अब वो भी पूरी कर दी गई है। इस सिस्टम में अब एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।
अपडेट एक्ससी90 को 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। कार की कीमत पुराने मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा एक्ससी90 की बात करें तो इसके डीज़ल वर्जन की कीमत 80.9 लाख रूपए से शुरू होती है, वहीं प्लग-इन वर्जन की कीमत 1.31 करोड़ रूपए से शुरू होती है।
यह भी पढें : बीएमडब्ल्यू एक्स4 हुई भारत में लॉन्च, कीमत 60.6 लाख रुपए