2019 रेनो क्विड के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां
संशोधित: फरवरी 06, 2019 02:49 pm | dhruv | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 67 Views
- Write a कमेंट
रेनो ने हाल ही में अपनी क्विड हैचबैक को अपडेट किया है। कंपनी ने क्विड को पहले से अधिक सुरक्षित बनाते हुए कुछ बेसिक सेफ्टी फीचर को स्टैण्डर्ड किया है, जिनमें ड्राइवर-साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ओवर स्पीड अर्ल्ट सिस्टम और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर शामिल हैं। इस नए अपडेट के बाद क्विड का कौन-सा वेरिएंट होगा आपके लिए सही, जानेंगे यहां : -
इन कलर में उपलब्ध है 2019 रेनो क्विड : -
-
फेयर रेड
-
आइस कूल व्हाइट
-
मूनलाइट सिल्वर
-
आउटबैक ब्रॉन्ज
-
प्लैनेट ग्रे
-
इलेक्ट्रिक ब्लू
रेनो क्विड स्टैण्डर्ड
कीमत (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली): 2.67 लाख रुपए
क्विड स्टैण्डर्ड 0.8 लीटर इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
फीचर:
- ब्लैक हब कैप
- ब्लैक हब कैप
- मोनो-टोन डैशबोर्ड
- हीटर (एसी उपलब्ध नहीं)
- मैनुअल स्टीयरिंग व्हील (पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध नहीं)
- रेक्लाइन और स्लाइड फ्रंट सीटें
- गियर शिफ्ट इंडिकेटर
- इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर से लैस फ्रंट सीट बेल्ट
- एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
- ड्राइवर एयरबैग
- फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- इंटीग्रेटेड हैडरेस्ट
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
निष्कर्ष: क्विड स्टैण्डर्ड वेरिएंट में लगभग सभी बेसिक सेफ्टी फीचर मिलते हैं, लेकिन अब भी इसमें पावर स्टीयरिंग व्हील और एसी जैसे बेसिक कम्फर्ट फीचर की कमी है। ऐसे में हम आपको यह वेरिएंट खरीदने की सलाह नहीं देते है।
रेनो क्विड आरएक्सई
कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली): 3.10 लाख रुपए
कीमत में अंतर: स्टैंडर्ड वेरिएंट से 43,000 रुपए महंगा
स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह क्विड का आरएक्सई वेरिएंट भी केवल 0.8 लीटर इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।
फीचर (पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- डोर पर ब्लैक स्टीकर
- एसी
- एडजस्टेबल सेंट्रल एसी वेंट
- पिछली सीटों पर फोल्डेबल बैकरेस्ट
- लोअर ग्लोवबॉक्स
- पैसेंजर साइड सनवाइज़र
- इंजन इमोब्लिाइज़र
निष्कर्ष:
आरएक्सई वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में 43,000 रुपए महंगा है। इस अतिरिक्त कीमत के बदले इसमें एसी को जोड़ा गया है, जो की इसकी कीमत को उचित नहीं ठहराता। वहीं अब भी इसमें पावर स्टीयरिंग की कमी है। यदि आपका बजट कम है और आप अपने बजट को और नहीं बढ़ा सकते हैं, तो आप इसे खरीद सकते हैं।
रेनो क्विड आरएक्सएल
कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली): 3.36 लाख रुपए
कीमत में अंतर: आरएक्सई वेरिएंट से 26,000 रुपए महंगा
क्विड आरएक्सएल वेरिएंट भी 0.8 लीटर पट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
फीचर (पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- बॉडी कलर बम्पर
- फॉग लैंप
- फुल व्हील कवर
- डोर पर फुल-साइज ब्लैक स्टीकर
- रेड अपहोल्स्ट्री
- पावर स्टीयरिंग
- फ्रंट पावर विंडो
- सिंगल डिन म्यूजिक सिस्टम
- ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और हैंड्सफ्री कॉलिंग
- यूएसबी और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी
- 2-फ्रंट स्पीकर
- 12 वॉल्ट का पावर सॉकेट
- रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
निष्कर्ष:
क्विड आरएक्सएल वेरिएंट पिछले वेरिएंट की तुलना में 26,000 रुपए महंगा है। इसकी अधिक कीमत इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर के चलते सही लगती है। इसमें लगभग सभी आवश्यक बेसिक फीचर मिलते हैं।
रेनो क्विड आरएक्सटी
कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली):
-
0.8-लीटर एमटी: 4.05 लाख रुपए
-
1.0-लीटर एएमटी: 4.05 लाख रुपए
क्विड आरएक्सटी वेरिएंट 0.8 लीटर पट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दोनों विकल्पों में उपलब्ध हैं। इसका 0.8-लीटर इंजन केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है। वहीं 1.0 लीटर इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
फीचर (पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- फ्रंट ग्रिल और नॉब पर क्रोम फिनिश
- टू-टोन ग्लॉसी ग्रे ओआरवीएम (केवल 1.0-लीटर इंजन विकल्प के साथ)
- डोर पर ‘स्पीड-स्पोर्ट’ डिज़ाइनर ग्राफ़िक (केवल 1.0-लीटर इंजन विकल्प के साथ)
- ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
- चैंपियन रेड अपहोल्स्ट्री
- अपर ग्लोवबॉक्स
- रियर पार्सल ट्रे
- केबिन लाइटिंग (टाइमर और फैड-आउट फंक्शन के साथ)
- 7-इंच का मीडियानैव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रियर पार्किंग कैमरा
- रियर पैसेंजर के लिए 12-वॉल्ट पावर सॉकेट
- रिमोट की-लैस एंट्री और सेंट्रल लॉकिंग
- एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी
- वॉइस कमांड
- यूएसबी द्वारा वीडियो प्लेबैक
- यूएसबी फ़ास्ट चार्जर
निष्कर्ष:
क्विड आरएक्सटी वेरिएंट में सभी बेसिक फीचर के अलावा कई मॉडर्न फीचर भी मिलते हैं। जिसके चलते यह वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट लगती है।
रेनो क्विड क्लाइंबर
कीमत (एक्स-शोरूम नई दिल्ली):
- 1.0-लीटर एमटी: 4.33 लाख रुपए
- 1.0-लीटर एएमटी: 4.63 लाख रुपए
- एमटी वेरिएंट की आरएक्सटी 1.0-लीटर एमटी वेरिएंट से कीमत में अंतर: 28,000 रुपए
- एएमटी वेरिएंट की आरएक्सटी 1.0-लीटर एएमटी वेरिएंट से कीमत में अंतर: 28,000 रुपए
क्विड का क्लाइंबर वेरिएंट केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ ही उपलब्ध है। हालांकि इसमें एमटी और एएमटी दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता हैं।
फीचर (पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरिक्त):
- टू-टोन ऑरेंज ओआरवीएम
- फ्रंट और रियर बम्पर प्रोटेक्टर
- रूफ बार
- फ्रंट डोर और विंडशील्ड पर “क्लाइंबर” बैजिंग
- डोर प्रोटेक्शन क्लैडिंग
- स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील (“क्लाइंबर” बैजिंग के साथ)
- स्टीयरिंग व्हील, साइड एसी वेंट और गियर नॉब पर ऑरेंज हाईलाइट (केवल एमटी वर्ज़न में)
- रियर सेंटर आर्मरेस्ट
- ऑरेंज अपहोल्स्टरी (“क्लाइंबर” बैजिंग के साथ)
निष्कर्ष:
क्लाइंबर वेरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में कई कॉस्मेटिक बदलाव लिए हुए है। इसमें आरएक्सटी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर के अतिरक्त रियर आर्मरेस्ट भी मिलता है। यदि आप भी अपनी कार को भीड़ से अलग से दिखाना चाहते है, तो आप क्लाइंबर वेरिएंट खरीदें।
साथ ही पढ़ें: रेनो डस्टर में जुड़े ये काम के फीचर, दो वेरिएंट हुए बंद